
देवास।
मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी! राज्य की जीवनरक्षक 108 एम्बुलेंस सेवा में पायलट और ईएमटी (Emergency Medical Technician) के पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए 12 और 13 सितंबर 2025 को पुलिस लाइन ग्राउंड, राधागंज, देवास में भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
पायलट (ड्राइवर)
एचएमवी या एलएमवी वाहन का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
10वीं पास या फेल भी मान्य।
ईएमटी (Emergency Medical Technician)
डिप्लोमा ईएमटी / बीएससी (पीसीबी)
बीपीएलएस / एएलएस / सीएलएस / आईटीएलएस प्रमाणन
बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम
बी.फार्मा / डी.फार्मा / बीएमएलटी / डीएमएलटी धारक
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार www.jaes.co पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहेगी।
विज्ञप्ति में साफ चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार के दलाल या बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें।
स्थान : पुलिस लाइन ग्राउंड, राधागंज, जिला देवास
तारीख : 12 और 13 सितंबर 2025
समय : सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
108 एम्बुलेंस सेवा प्रदेश की आपातकालीन स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ है। भर्ती प्रक्रिया के बाद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और बेहतर होगी।
महत्त्व क्यों है यह भर्ती?
युवाओं को रोजगार का नया अवसर।प्रदेशभर में मरीजों तक तत्काल चिकित्सा सुविधा पहुँचाने में मदद।



Leave a Reply