Globe’s most trusted news site

, ,

लाठी थामी… और इतिहास रच दिया! अनूपपुर की नन्हीं प्रतिष्ठा ने मध्यप्रदेश में मचाया धमाल

लाठी थामी… और इतिहास रच दिया! अनूपपुर की नन्हीं प्रतिष्ठा ने मध्यप्रदेश में मचाया धमाल

अनूपपुर की प्रतिभा प्रतिष्ठा गौतम ने मध्यप्रदेश राज्य परंपरागत लाठी खेल में दो स्वर्ण पदकों से रचा कीर्तिमान
उज्जैन के क्षीरसागर स्टेडियम में संपन्न तीसरी मध्यप्रदेश राज्य परंपरागत लाठी खेल प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले की आठ वर्षीय बाल खिलाड़ी प्रतिष्ठा गौतम ने अंडर-8 वर्ग की दोनों स्पर्धाओं—एक लाठी चाल एवं दो लाठी चाल—में स्वर्ण पदक जीतकर शहडोल संभाग का नाम रोशन किया।

प्रतिष्ठा ने प्रारंभ से ही अनुशासित प्रशिक्षण और बेहतरीन तकनीकी कौशल का परिचय दिया। विशेष रूप से दो लाठी चाल स्पर्धा में अपनी फुर्तीले पैरों की चाल, संतुलन और शक्ति का अद्वितीय समन्वय दिखाते हुए निर्णायक पलों में निर्णायक वार किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया।

प्रतिष्ठा के कोच और मार्गदर्शक श्री अगमदीप ने कहा, “प्रतिभा की कड़ी मेहनत और लगन ही इस उपलब्धि का मूलमंत्र है। मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय मंच पर भी वह उज्जवल प्रदर्शन करेंगी।” अगमदीप स्वयं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परंपरागत लाठी खेल चुके हैं और उन्होंने प्रतिष्ठा को शारीरिक दक्षता के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता का भी प्रशिक्षण दिया।

प्रतिष्ठा के पिता श्री आशीर्वाद मिश्रा, चाचा एवं भा.रे.से. सेवानिवृत्त अनुरोध मिश्रा, दादा रामचरित्र मिश्रा (प्रधानाध्यापक, संजय नगर) तथा चाचा रामलखन मिश्रा (प्रधानाध्यापक, देवहरा) समेत परिवार और नगरवासी गर्वित हैं। उन्होंने प्रतिष्ठा की इस ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

प्रतिष्ठा गौतम की यह राज्य स्तरीय जीत न केवल परंपरागत खेलों में बालिका खिलाड़ियों की भागीदारी को बढ़ावा देगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी मध्यप्रदेश का मान बढ़ाएगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनका आगमन निश्चित ही और ऊँचाइयाँ छुएगा।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!