
New Jon इंडिया प्रा. लि. द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में पहल
अनूपपुर रक्सा कोलमी गांव के ग्रामीणों को वितरित किए गए सेफ्टी शूज़, टॉर्च व रेनकोट रोजगार के साथ सुरक्षा भी
अनूपपुर
New Jon इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अधिगृहित भूमि पर कार्यरत ग्रामीणों और प्रभावित किसानों के लिए आज एक सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए सुरक्षा किट का वितरण किया गया। कंपनी की जनकल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को सेफ्टी शूज़, टॉर्च, रेनकोट और अन्य सुरक्षा सामग्री प्रदान की गई, ताकि बरसात के मौसम में होने वाले खतरों — जैसे जहरीले कीड़े-मकोड़े और फिसलन आदि से उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।
इस अवसर पर श्री सुधाकर पाण्डेय (वाइस प्रेसिडेंट) एवं श्री सुशील कांत मिश्रा (असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट) स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने ग्रामवासियों को सामग्री सौंपते हुए कंपनी की भावनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि “New Jon इंडिया सिर्फ औद्योगिक विकास की नहीं, बल्कि समावेशी और सुरक्षित विकास की पक्षधर है। ग्रामीणों के श्रम का सम्मान करना और उन्हें सुरक्षा देना हमारा दायित्व है।”
कंपनी द्वारा अधिग्रहित भूमि पर फेसिंग, समतलीकरण व अन्य विकास कार्यों में स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिकता से रोजगार प्रदान किया गया है। इससे क्षेत्र में स्थानीय श्रमिकों को स्थायी आय का स्रोत प्राप्त हुआ है और पलायन जैसी समस्याओं पर भी नियंत्रण संभव हुआ है।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद ग्रामवासियों ने कंपनी के इस gesture को “सार्थक सहभागिता और संवेदनशीलता का उदाहरण” बताया और इस प्रकार की पहल के लिए आभार व्यक्त किया।




CSR नीति के अंतर्गत सुरक्षा किट (सेफ्टी शूज़, टॉर्च, रेनकोट आदि) का वितरण
बरसात के मौसम में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम
अधिग्रहित भूमि पर स्थानीय श्रमिकों को रोजगार — मानव श्रम शक्ति का सम्मान
वाइस प्रेसिडेंट व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न
New Jon इंडिया प्रा. लि. द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के कदम निश्चित रूप से औद्योगिक संस्थानों के लिए एक अनुकरणीय आदर्श स्थापित करते हैं, जहाँ विकास के साथ सामाजिक दायित्व भी समान रूप से निर्वहन किया जाता है।



Leave a Reply