
जमुड़ी, अनूपपुर स्थित सर रिसोर्ट फन सिटी वाटर पार्क में 13 जुलाई को बेल्डिंग के दौरान करंट लगने से श्रमिक चांद मोहम्मद की मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद लापरवाही का दोषी मानते हुए रिसोर्ट संचालक रईस खान के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल सील कर विशेषज्ञों की टीम से जांच करवाई थी।



Leave a Reply