भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का संगम: 16वीं ‘जय शिव शंकर कावड़ यात्रा’ का भव्य समापन

महू। धर्म, भक्ति और शिवमयी ऊर्जा से ओतप्रोत ‘जय शिव शंकर कावड़ यात्रा’ का सोलहवां वार्षिक आयोजन इस वर्ष भी पूरे धार्मिक उल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यात्रा के संयोजक मुकेश जरिया एडवोकेट ने बताया कि 16 जुलाई 2025 को कोदरिया स्थित भगत सिंह चौराहे से इस पवित्र यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ।
यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु पैदल कावड़ उठाकर “बोल बम”, “हर हर महादेव” के जयघोषों के साथ ओंकारेश्वर पहुंचे और मां नर्मदा से पवित्र जल लेकर भगवान शिव के जलाभिषेक का संकल्प लिया।
यात्रा के प्रमुख पड़ाव निम्नानुसार रहे



केदार आश्रम, मोरटक्का
बलवाड़ा मंडी प्रांगण
अहिल्या पठार आश्रम, सिमरोल
लोधी धर्मशाला, महू
और अंत में पुनः कोदरिया में ग्राम भ्रमण व जलाभिषेक के साथ समापन।
सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक सहभागिता ने बढ़ाई गरिमा
इस भव्य धार्मिक आयोजन में महू विधानसभा व आसपास के क्षेत्र के अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया और विभिन्न स्थानों पर फूल मालाओं, जल सेवा और भंडारों के माध्यम से कावड़ियों का स्वागत किया।












सुश्री उषा ठाकुर, विधायक, महू
श्रवण सिंह चावड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष
रामस्वरूप गहलोत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष
सुनील तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री
राधेश्याम यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
शैलेश गिरजे, भाजपा अजा मोर्चा उपाध्यक्ष
सुभाष पाटीदार, भाजपा जिला मंत्री
साथ ही भाजपा के मंडल अध्यक्षगण, जनप्रतिनिधिगण एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। आध्यात्मिक आशीर्वाद
कोदरिया उदासीन आश्रम के पीठाधीश्वर पूज्य श्री सत्यानंद जी महाराज ने यात्रा का विशेष स्वागत करते हुए सभी कावड़ियों को प्रसाद वितरण और आशीर्वाद प्रदान किया।
संयोजक मुकेश जरिया एडवोकेट ने कहा कि यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था की अभिव्यक्ति है, बल्कि सामूहिक एकता, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, सेवा समितियों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क
मुकेश जरिया एडवोकेट
मो.
संयोजक — जय शिव शंकर कावड़ यात्रा समिति
“हर हर महादेव! बोल बम!!”



Leave a Reply