
अपराध पर वार अनूपपुर SP की सख्त बैठक, गुम बच्चियों की दस्तयाबी पर इनाम, लापरवाह थानों को चेतावनी!
जिले में कानून-व्यवस्था की मजबूती और आपराधिक मामलों की पारदर्शी समीक्षा के उद्देश्य से अनूपपुर पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान की अध्यक्षता में 24 जुलाई 2025 को पुलिस कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजपत्रित अधिकारी, एसडीओपी, थाना व चौकी प्रभारियों की उपस्थित रही। पुलिस अधीक्षक ने जिले भर में लंबित आपराधिक प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

लंबित मामलों पर सख्त रुख
पुलिस अधीक्षक ने धारा 173(8) जा.फौ., 193(9) बीएसएसएस, 137(2) बीएनएस एवं 363 भादवि जैसे लंबित प्रकरणों की थानावार समीक्षा करते हुए शीघ्रता से निपटारे के स्पष्ट निर्देश दिए।
गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी पर प्रशंसा
निरीक्षक अरविंद जैन, थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर द्वारा पूर्व के लम्बित सभी चालान न्यायालय पेश करने के सराहनीय कार्य के लिये पुरूस्कृत किया गया ।थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा धारा 363 के तहत गुम हुई सभी 13 बच्चियों की दस्तयाबी पर विशेष सराहना करते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
सोशल मीडिया की मदद से खोजबीन के निर्देश
अपराधों की जाँच में इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रभावी उपयोग की आवश्यकता जताते हुए समस्त एसडीओपी को सक्रिय मॉनिटरिंग करने को कहा गया।
न्यायालयीन चालानों की समीक्षा
निरीक्षक अरविंद जैन द्वारा सभी लंबित चालानों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समंस व वॉरंट की तामीली में तकनीकी सहयोग
समस्त थाना प्रभारियों को ई-रक्षक प्रणाली के अधिकतम उपयोग का निर्देश देते हुए स्थायी वारंटों की तामीली में तेजी लाने को कहा गया।

रामनगर थाना पर विशेष निर्देश
चालानों की अधिक संख्या पर रामनगर थाना प्रभारी को विशेष अभियान चलाकर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
सावन व कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा दृष्टिकोण
थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में पुलिस रोड पेट्रोलिंग व्यवस्था सुदृढ़ करने और कांवड़ यात्रा के दौरान संवेदनशील स्थानों की निगरानी को कहा गया।
मानसून और बाढ़ की तैयारी
थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में संभावित बाढ़ की समीक्षा करते हुए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।
डिजिटल रिपोर्टिंग की पहल
एमएलसी एवं पीएम रिपोर्ट को iDEX प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन भेजने की प्रक्रिया को सशक्त करने हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए।
ट्रैफिक चौपाल व जनजागरूकता
थाना यातायात व ट्रैफिक चौकी प्रभारी फुनगा को धारा 185 एम.वी. एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जनजागरूकता अभियान (ट्रैफिक चौपाल) जारी रखने को कहा गया।
उपस्थिति dignitaries

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री नवीन तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक एन.एस. ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती ज्योति दुबे, थाना प्रभारियों सहित विभिन्न थाना चौकी प्रमुखों एवं विशेष शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में सख्त अनुशासन, तकनीकी दक्षता और जवाबदेही की प्राथमिकता दिखाई दी। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के नेतृत्व में अनूपपुर पुलिस प्रशासन ने न केवल उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित किया, बल्कि लंबित अपराधों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ को दोहराया। यह बैठक आने वाले समय में शासन-प्रशासन की कार्यकुशलता को नई दिशा दे सकती है।
“जनता की सुरक्षा और न्याय की राह पर कोई कोताही नहीं होगी अनूपपुर पुलिस



Leave a Reply