
मौत का वाटरपार्क एक साल में दो मौतें, सुरक्षा के नाम पर मज़ाक!
अनूपपुर से रिपोर्ट |
“घेरे में ‘सर रिसोर्ट एंड फन सिटी’ – अब तक दो जानें ले चुका ये ‘मनोरंजन स्थल’”
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा में स्थित सर रिसोर्ट एंड फन सिटी वॉटर पार्क एक बार फिर विवादों के घेरे में है। बीते एक वर्ष के भीतर यहां दो अलग-अलग मौतों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि इस तथाकथित “मनोरंजन स्थल” में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं बची है।
ताजा हादसा काम के दौरान करंट लगा, मजदूर की मौत
चांद मोहम्मद (27 वर्ष), पिता शब्बीर अली, निवासी जमुड़ी, वॉटर पार्क में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसे तेज बिजली का करंट लगा। चंद सेकंड में ही वह जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। साथी मजदूरों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुराना मामला किशोर की डूबने से मौत, मालिक पर गैर इरादतन हत्या का केस
यह घटना कोई इकलौती नहीं है। 11 मई 2024 को शुभम प्रजापति (16), निवासी वार्ड क्रमांक 4 बुढ़ार की वॉटर पार्क में डूबने से मौत हो गई थी। उस समय भी सुरक्षा इंतज़ामों की भारी कमी उजागर हुई थी।
घटना के बाद पार्क संचालक रहीस खान और मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (Section 304 IPC) का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी। फिर भी न व्यवस्थाएं सुधरीं, न ही प्रशासन की सख्ती दिखी।
सवालों के घेरे में प्रशासन
बिना सुरक्षा मापदंडों के कैसे चल रहा वॉटर पार्क?
फायर सेफ्टी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, और प्रशिक्षित स्टाफ क्यों नहीं?
क्या प्रशासन किसी तीसरी मौत का इंतज़ार कर रहा है जनता का सवाल
“क्या सर फन सिटी वॉटर पार्क एक मौज-मस्ती का स्थल है या लापरवाही से भरी मौत की सुरंग?”
यदि जल्द ही इस पार्क के संचालन, सुरक्षा, लाइसेंस, और कर्मचारियों की दक्षता की उच्च स्तरीय जांच नहीं कराई गई, तो यह लापरवाही किसी और मासूम की जान ले सकती है। ज़िम्मेदार अधिकारियों पर भी आपराधिक कार्रवाई की मांग उठने लगी है।



Leave a Reply