
अनूपपुर सजहा नाला में बही स्विफ्ट कार, स्टॉफ नर्स का शव बरामद, तीन की तलाश जारी
अनूपपुर। जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर दूर सजहा नाला में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। चौबीस घंटे की लगातार बारिश के चलते उफनाए नाले को पार करने के दौरान एक स्विफ्ट कार बह गई। कार में सवार एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे पानी के तेज बहाव में फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार, कार सवार महिला की पहचान प्रीति यादव के रूप में हुई है, जो अनूपपुर जिला अस्पताल में स्टॉफ नर्स के पद पर पदस्थ थीं। प्रशासन ने प्रीति यादव का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया है, जबकि कार में सवार अन्य तीन लोगों की तलाश लगातार जारी है।
गौरतलब है कि जिले में शनिवार रात से जारी तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और खेत-तालाबों में भी लबालब पानी भर गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई स्थानों पर सड़कें भी डूब गई हैं। प्रशासन ने नालों और पुल-पुलियों के आसपास से आवागमन न करने की अपील की है।
प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों की टीम लगाई है और आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
सावधानी की अपील प्रशासन ने लगातार बारिश के चलते नदियों-नालों के आसपास न जाने और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
Leave a Reply