“कोतमा की धरा पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भव्य स्वागत, 114 विकास कार्यों की ऐतिहासिक सौगात से विकास की नई गाथा!”

अनूपपुर जिले की ऐतिहासिक, पावन और संघर्षशील कोतमा की धरती पर विकास की नई रोशनी फैलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन से कोतमा नगर उत्साह और उम्मीदों से सराबोर है। यह अवसर न केवल जिलेवासियों के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि अनूपपुर के समग्र विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पड़ाव भी साबित होगा। हम समस्त अनूपपुर वासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी का हृदय से स्वागत, वंदन और अभिनंदन करते हैं!
मुख्यमंत्री द्वारा विकास की ऐतिहासिक सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई 2025 को कोतमा प्रवास के दौरान कुल 114 विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 443.31 करोड़ रुपये है।
इससे जिले के बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिलेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र के आर्थिक-सामाजिक विकास को रफ्तार मिलेगी।
भूमिपूजन – 61 विकास कार्य (365.39 करोड़)
मुख्यमंत्री 10 विभागों के तहत 61 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे –
जल संसाधन विभाग के 1 कार्य
ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 28 कार्य
स्कूल शिक्षा और राज्य शिक्षा केंद्र के कुल 23 कार्य
राजस्व, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, जनजातीय कार्य, भवन विकास निगम, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग आदि के अन्य कार्य
इन कार्यों से सड़क, स्कूल, भवन, जल संरचनाओं जैसे बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा, जिससे गांव-गांव तक विकास की धारा पहुंचेगी।
लोकार्पण – 53 पूर्ण कार्य (77.92 करोड़)
मुख्यमंत्री 9 विभागों के 53 पूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे –
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 35 कार्य
स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, जनजातीय कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी आदि के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट
इन कार्यों के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पेयजल जैसी सुविधाएँ तत्काल मिलनी शुरू होंगी।

कोतमा की धरती पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
114 विकास कार्यों से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों का सुदृढ़ीकरण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाएगा।
पेयजल और सड़क परियोजनाएँ ग्रामीण व शहरी जीवन को आसान बनाएंगी।
जिले की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक तस्वीर बदलने में यह सौगात मील का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के इस ऐतिहासिक प्रवास से कोतमा और संपूर्ण अनूपपुर जिले में खुशी की लहर है। हर वर्ग के नागरिकों ने उनके स्वागत की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कोतमा की धरा पर कदम रखते ही मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्रों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जनसमूह की गगनभेदी जयघोष से होगा।
Leave a Reply