
भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर 9 जून को ब्यौहारी में कोल समाज की गर्जना—रामलाल रौतेल के नेतृत्व में महा सम्मेलन
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का ब्यौहारी नगर 9 जून 2025 को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। जनजातीय गरिमा, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘कोल जनजातीय सम्मेलन’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है।
इस आयोजन की विशेष बात यह है कि इसमें म.प्र. राज्य स्तरीय जनजातीय कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल जी की केंद्र भूमिका है, जो कोल समाज की अस्मिता, अधिकार और उत्थान की दिशा में वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं।


आयोजन विवरण
तारीख 9 जून 2025 (रविवार)
समय दोपहर 02:00 बजे
स्थान चुंगी नाका, सिविल अस्पताल के पीछे, ब्यौहारी, जिला शहडोल
मुख्य अतिथि एवं गरिमामयी उपस्थिति
डॉ. मोहन यादव – मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश (मुख्य अतिथि)
श्री राजेन्द्र शुक्ल – उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री, जिला शहडोल (अध्यक्षता)
श्री कुंवर विजय शाह – मंत्री, जनजातीय कार्य विभाग (विशिष्ट अतिथि)
श्रीमती हिमाद्री सिंह, डॉ. राजेश मिश्रा – सांसदगण
श्री जयसिंह मरावी, श्रीमती मनीषा सिंह, श्री शरद जुगलाल कोल – विधायकगण
श्री रामलाल रौतेल – अध्यक्ष, राज्य स्तरीय कोल विकास प्राधिकरण
इस भव्य आयोजन को लेकर श्री रामलाल रौतेल ने कहा “भगवान बिरसा मुंडा का जीवन हमें अन्याय के विरुद्ध खड़े होने और समाज को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है। यह सम्मेलन कोल समाज की एकजुटता, अधिकारों और सांस्कृतिक जागरूकता का संगम होगा। हमारा उद्देश्य कोल समाज को शासन की योजनाओं से जोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को मजबूत बनाना है।”
सम्मेलन की प्रमुख बातें
भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष पर आधारित प्रस्तुतियाँ
कोल जनजाति की सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन
जनजातीय योजनाओं पर आधारित जागरूकता शिविर
समाज के वरिष्ठजनों, विद्यार्थियों और जागरूक नागरिकों का सम्मान
राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी
आमंत्रण एवं अपील
जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश शासन एवं श्री रामलाल रौतेल की ओर से कोल समाज सहित समस्त नागरिकों से अपील है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागी बनकर कोल जनजाति के सम्मान और उत्थान में अपनी उपस्थिति से योगदान दें। आपकी उपस्थिति, कोल समाज के गौरव की गूंज को और व्यापक बनाएगी।



Leave a Reply