Globe’s most trusted news site

, ,

अनूपपुर में ई-गवर्नेंस की उड़ान, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की पहल से सरकारी कार्यालय होंगे पूरी तरह पेपरलेस अब दफ्तर दौड़ेंगे, लोग नहीं!

अनूपपुर में ई-गवर्नेंस की उड़ान कलेक्टर shri हर्षल पंचोली की पहल से सरकारी कार्यालय होंगे पूरी तरह पेपरलेस
तहसील, ब्लॉक के बाद  ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचेगा ई-ऑफिस सिस्टम
कागज रहित शासन, जनहित में शासन
मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में डिजिटल क्रांति एक नए मुकाम की ओर अग्रसर है। जिला प्रशासन के नेतृत्व में तकनीक को सुशासन का आधार बनाते हुए अब समस्त शासकीय कार्यालयों को ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। इस बदलाव की अगुवाई स्वयं कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली कर रहे हैं, जिनकी नवाचारपूर्ण सोच और तेज निर्णय क्षमता से यह परिकल्पना साकार होती दिख रही है।
तहसील और विकासखंड कार्यालय अब होंगे ई-ऑफिस से लैस
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने बताया
तहसील और ब्लॉक स्तर का डाटा तैयार हो रहा है। आगामी कुछ दिनों में इन कार्यालयों में भी ई-ऑफिस से कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इसका अर्थ यह है कि अब नायब तहसीलदार, तहसीलदार, SDM बीडीओ, एई,जनपद जैसे अधिकारियों का कार्यालय डिजिटल ट्रैक पर आ जाएगा, जिससे
फाइलों की गति बढ़ेगी
जनता को बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
कार्य में पारदर्शिता और समयबद्धता आएगी
ग्राम पंचायत स्तर तक भी जल्द पहुंचेगा सिस्टम
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली जी ने जानकारी दी कि

“ई-ऑफिस प्रणाली को पंचायत स्तर तक विस्तार देने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिसे पूर्ण रूप से लागू करने में 2 से 3 माह का समय लगेगा।”

इसके तहत पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम सरपंच और अन्य ग्राम स्तरीय योजनाओं का लेखाजोखा ऑनलाइन होगा। ग्रामीणों को सरकारी दफ्तरों की भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी।

ई-ऑफिस प्रणाली के लाभ
पेपरलेस कार्य प्रणाली दस्तावेज डिजिटल रूप से सुरक्षित
जनसुविधा में वृद्धि फाइलों की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक
भ्रष्टाचार पर अंकुश पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन
समय की बचत त्वरित निर्णय और कार्य निष्पादन
आपदा में सतत प्रशासन किसी भी परिस्थिति में काम जारी
अनूपपुर ई-गवर्नेंस में अग्रणी जिला

हाल ही में अनूपपुर ने प्रदेश स्तर पर ई-ऑफिस के क्रियान्वयन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि दर्शाती है कि यहां डिजिटल प्रशासन को मिशन मोड में लागू किया जा रहा है।
जन भावनाओं के अनुरूप प्रशासनिक व्यवस्था
ग्रामीण क्षेत्र के निवासी शिव कुमार राठौर कहते हैं
ई-ऑफिस से अब हमें बार-बार दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। हर चीज़ ऑनलाइन ट्रैक होती है। इससे समय भी बचता है और पैसा भी।
नवाचार और संकल्प की मिसाल हर्षल पंचोली
अनूपपुर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की यह पहल एक प्रेरणास्रोत है, जो बताती है कि जब प्रशासन तकनीक को अपनाता है और जनभावनाओं के अनुसार कदम उठाता है, तो विकास सुनिश्चित होता है।

डिजिटल प्रशासन की दिशा में ऐतिहासिक कदम

अनूपपुर अब ई-ऑफिस प्रणाली के ज़रिए एक “पेपरलेस, जवाबदेह और पारदर्शी शासन” की मिसाल बनने जा रहा है। जिला से लेकर पंचायत तक एक सशक्त प्रशासनिक नेटवर्क तैयार हो रहा है, जिसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित होगी”अब दफ्तर दौड़ेंगे, लोग नहीं!”

कैलाश पाण्डेय

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!