

इंदौर आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा बकरीद के मोके पर गो माता की तस्करी पर रोक व गो माता की हत्या न हो इस विषय पर महामहिम राष्ट्रपति मोहदय के नाम इंदौर जिले के कंपेल प्रखंड के खुड़ेल तहसील मे ज्ञापन दिया गया जिसमे जिला की मुख्य रूप से परिषद के सह मंत्री दिलीप जी मारु, जिला विद्यार्थी प्रमुख राजेंद्र गोयल, प्रखण्ड सह संयोजक दौलत जी दांगी, प्रखण्ड मंत्री योगेश जी शर्मा, सूरज जी कदंब, देव जी, संजय जी बीडकर,अर्जुन जी दांगी, राहुल जी पटेल व प्रखंड के सभी सक्रिय कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे..



Leave a Reply