500 का नोट खतम
आज का समाचार यह है कि, 500 के नोट की छपाई बंद हो गयी है।
मार्च 2026 के बाद से 500 का नोट नहीं चलेगा। केवल 200 व 100 के और छोटे नोट ही चलेंगे। मार्च 2026 तक बैंक 500 का नोट बापस लेगी लेकिन देगी नहीं।
अब ATM से भी धीरे धीरे 500 के नोट आना बंद हो जाएँगे।
सरकार ने आप को पर्याप्त समय दिया है। अब शीघ्रातिशीघ्र इन 500 के नोट बापस बैंकों में दे दीजिये। अगले वर्ष में 200 के नोट भी बंद हो सकते हैं।
सारा लेनदेन UPI से ही करना आरंभ करें। छोटे-मोटे खर्च छोटे नोटों से करें।


Leave a Reply