Globe’s most trusted news site

, , ,

पुलिस भर्ती में बायोमेट्रिक फर्जीवाड़ा उजागर, 24 आरोपी गिरफ्तार



भोपाल,04 जून 2025। म.प्र. पुलिस आरक्षक भर्ती वर्ष 2023 के अंतर्गत 7411 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल के माध्यम से विज्ञापन जारी किया गया था, जिसका अंतिम परीक्षा परिणाम कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल व्दारा दिनांक 12.03.2025 को उनकी वेबसाइट पर जारी किया गया, जिसमें 6446 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया था।

व्दितीय चरण के शारीरिक दक्षता परीक्षण के दौरान नवम्बर 2024 में परीक्षा केन्द्र मुरैना में 05 अभ्यर्थियों व्दारा अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को परीक्षण में शामिल होने हेतु भेजा गया, जिन्हें संदिग्ध पाते हुये परीक्षा में शामिल न कर उक्त उम्मीदवारों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विधि-सम्मत कार्यवाही की गयी थी।

इस अनुभव के आधार पर पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा अंतिम परिणाम जारी होने के उपरांत सभी सफल अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन एवं नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान उनकी आवंटित इकाइयों से बायोमेट्रिक एवं आधार हिस्ट्री की जांच पुनः कराये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये।

यह भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि सभी अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के स्तर पर पुनः बायोमेट्रिक आधार हिस्ट्री आवश्यक रूप से सत्यापित की जाये एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा के ठीक पहले एवं परीक्षा के उपरांत अपना आधार बायोमेट्रिक अपडेट किया है, उनका परीक्षण किया जाये तथा प्रथम दृष्टया उनके व्दारा अनुचित साधन से परीक्षा पास करना सिद्ध होने पर तत्काल उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित की जाये।

अतः आवंटित इकाइयों व्दारा नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक आधार हिस्ट्री जांच की गई, जांच पर पाया गया कि अद्यतन स्थिति तक 8 जिलों में उम्मीदवारों व्दारा अपने आधार कार्ड में परीक्षा के पूर्व एवं परीक्षा के बाद बायामैट्रिक अपडेट (फोटो, फिंगर) कराया जाकर तथा अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति (साल्वर) को परीक्षा में बैठाया जाना पाया गया। अतः प्रथम दृष्टया स्पष्ट हुआ कि अभ्यर्थी व्दारा Impersonate करके अपने स्थान पर अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलाई जाकर; अनुचित तरीके से परीक्षा में सफलता प्राप्त की गई। उक्त कृत्य अपराध की श्रेणी में आने से आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। जिला-शिवपुरी, श्योपुर, इंदौर, ग्वालियर, अलीराजपुर, राजगढ़, मुरैना, शहडोल में कुल 16 प्रकरणों में (17 अभ्यर्थियों पर) धोखाधडी एवं परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने की धाराओं में प्रथम सूचना (F.I.R.) दर्ज की जाकर, 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर, विवेचना की जा रही हैं। वर्तमान में चरित्र सत्यापन की कार्यवाही जिलों में चल रही है।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!