
सुबह का मौसम
इंदौर में आज सुबह आंशिक रूप से बादलों के बीच धूप खिली रही। तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस (77°F) दर्ज किया गया।
दिन का पूर्वानुमान
दिनभर हल्की धुंध और धूप के साथ मौसम गर्म रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस (100°F) और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस (78°F) रह सकता है।
हालिया मौसम प्रणाली
गुजरात के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण और एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण इंदौर व उज्जैन संभाग में पिछले दिनों अचानक बारिश और तेज़ हवाएं देखने को मिली हैं।
शुक्रवार को इंदौर में मौसम अधिकतर साफ रहा, जबकि बड़वानी जैसे क्षेत्रों में अचानक तेज बारिश हुई।
आगामी पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने 20 मई तक इंदौर क्षेत्र में बिखरी हुई बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई है।
हीटवेव अलर्ट
17 मई से मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों के लिए लू (हीटवेव) की चेतावनी जारी की गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे खूब पानी पिएं और दोपहर के समय अधिक समय तक धूप में रहने से बचें।


Leave a Reply