Globe’s most trusted news site

,

पाथाखेड़ा में एटक की शक्ति प्रदर्शन बैठक सम्पन्न, राष्ट्रीय नेता हरिद्वार सिंह ने मजदूर हितों पर रखा विचार

पाथाखेड़ा में एटक की शक्ति प्रदर्शन बैठक सम्पन्न, राष्ट्रीय नेता हरिद्वार सिंह ने मजदूर हितों पर रखा विचार



वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (वेकोली) के पाथाखेड़ा क्षेत्र स्थित एटक कार्यालय में मजदूर संगठन एटक (AITUC) की एक प्रभावशाली और प्रेरणास्पद बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश अध्यक्ष एवं स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष ओमकार शुक्ला ने की तथा मंच संचालन एटक पाथाखेड़ा क्षेत्र के महामंत्री श्रीकांत चौधरी द्वारा किया गया।

इस विचारगर्भित बैठक में दो सौ से अधिक कर्मठ कार्यकर्ता, महिला प्रतिनिधि एवं सभी इकाइयों के अध्यक्ष-सचिवों ने भाग लिया। कामरेड हरिद्वार सिंह ने 20 मई की प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल की महत्ता पर जोर देते हुए कोयला उद्योग के निजीकरण, ठेका श्रमिकों के शोषण, आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध सेना की भूमिका, और देश की वर्तमान परिस्थितियों जैसे विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने एटक की ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि वर्ष 1920 में इसकी स्थापना हुई और 1921 में अंग्रेजों के खिलाफ ‘देश छोड़ो’ आंदोलन का नेतृत्व कर संगठन ने स्वतंत्रता संग्राम में भी ऐतिहासिक भूमिका निभाई। कोयला मजदूरों के अधिकारों की रक्षा हेतु एटक द्वारा किए गए आंदोलन और संघर्षों की भी जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम की विशेष उपस्थिति देशसेवा में समर्पित भारतीय सेना के जवान श्री हेमराज नरवरे की रही, जिन्हें कामरेड हरिद्वार सिंह द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

अन्य प्रमुख उपस्थितियों में – कामरेड इन्देश सिंह ठाकुर (क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष), हबीब अंसारी (JCC सदस्य), खेमचंद जावरे (एरिया वेलफेयर), अरविंद राय (TSC), गोविंद पवार, सुरोजित सेन समेत कई सम्माननीय कार्यकर्ता शामिल रहे।

महिला सहभागिता उल्लेखनीय रही, जो संगठन की समावेशी भावना को दर्शाता है। बैठक में ज़ूम माध्यम से हुई एटक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी भी साझा की गई।

कार्यक्रम का समापन ओमकार शुक्ला के धन्यवाद ज्ञापन व समापन भाषण के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी उपस्थित साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।

संघर्ष और एकता के इस संगठित आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि एटक मजदूर हितों और देश की अस्मिता की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!