Globe’s most trusted news site

अनूपपुर प्लेटफॉर्म नंबर 4  के बाहर से पुलिस ने उठाई  9 बाइकें, जनता बोली – ठेकेदार ने बजाया सीटी!

अनूपपुर प्लेटफॉर्म नंबर 4  के बाहर से पुलिस ने उठाई  9 बाइकें, जनता बोली – ठेकेदार ने बजाया सीटी!

अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के बाहर खड़ी लावारिस मोटरसाइकिलें अब पुलिस की नजरों में आ गई हैं। लंबे समय से नागरिकों द्वारा अपनी मोटरसाइकिलों को गैर-जिम्मेदाराना ढंग से सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ देने की प्रवृत्ति से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो रही थी, बल्कि चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल रहा था। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ‘बाइक बचाने’ का बीड़ा उठाया और कानून के तहत कार्यवाही करते हुए 9 मोटरसाइकिलों को पुलिस एक्ट में जब्त किया।
बाइक बचाने के लिए पुलिस ने उठाया कदम, स्टेशन के बाहर लावारिस खड़ी 09 मोटर साइकिलें पुलिस एक्ट में जब्ती ।
पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देश पर थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 की ओर लंबे समय से लावारिस हालत में खड़ी 09 मोटरसाइकिलों को धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जब्त किया गया है। यह कार्यवाही टीआई अरविंद जैन के नेतृत्व में की गई, जिसमें प्रधान आरक्षक विनय बैस, रीतेश सिंह, राजेश कंवर एवं आरक्षक अब्दुल कलीम शामिल रहे।
समस्या की जड़
स्थानीय नागरिकों द्वारा देखा जा रहा था कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन आने पर अपनी मोटरसाइकिलों को निर्धारित पार्किंग में लगाने के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 4 की ओर बाहर खुली जगह पर लावारिस स्थिति में खड़ी कर चले जाते हैं। कुछ वाहन तो महीनों से वहीं जंग खा रहे थे। इस प्रकार की लापरवाही से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि इन वाहनों की चोरी या उनसे कोई आपराधिक गतिविधि होने का खतरा भी बना रहता है।

चोरी रोकथाम की दिशा में पहल
इस स्थिति को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा बीते मंगलवार एवं गुरुवार को अभियान चलाया गया, जिसमें लंबे समय से खड़ी 09 मोटरसाइकिलों को चिन्हित कर उन्हें पुलिस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया। साथ ही ऐसे नागरिकों के लिए स्टेशन के बाहर स्पष्ट सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिनमें यह लिखा है कि वाहन पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें, अन्यथा उसे लावारिस मानकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील
टीआई अरविंद जैन ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं ऐसी लापरवाहियों की वजह से बढ़ रही हैं। इसलिए यात्रियों और नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपने दोपहिया वाहनों को अधिकृत पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें और लावारिस रूप में सार्वजनिक स्थानों पर छोड़कर न जाएं।
रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में मोटरसाइकिलों का ऐसे छोड़ा जाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। पुलिस की यह पहल न सिर्फ कानून व्यवस्था की दृष्टि से सराहनीय है, बल्कि यह आम जनता के लिए एक चेतावनी भी है कि बाइक बचानी है तो लापरवाही नहीं करनी है।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!