पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया



जिला इंदौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह चावड़ा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देश अनुसार संगठन पर्व के अंतर्गत 6 व 7 अप्रैल को जिले की चारों विधान सभा के 16 मंडल के 136 शक्ति केंद्रों के 902 बूथों पर सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर भाजपा का ध्वज लगाकर अपनी सेल्फी हैशटैग #bjp4vikshitbharat के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया साथ ही प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारत माता और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके पार्टी का इतिहास व उपलब्धियां के विषय पर वक्ताओं द्वारा विषय रखा l
7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक गांव चलो बस्ती चलो अभियान में जिले के सभी 136 शक्ति केंद्रों के गांव व प्रमुख बस्तियों में प्रवास के लिए समय दानियों को नियुक्त किया गया है वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर 8 घंटे का समय देंगे और संगठन के निर्देशानुसार करणीय कार्य करेंगे l
अभियान में जिले की ओर से मंडल अध्यक्ष स्तर से ऊपर के पदाधिकारी पूर्व व वर्तमान विषय रखेंगे l


गांव चलो बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत पार्टी के नए सक्रिय सदस्यों का विधानसभा स्तर का सम्मेलन दिनांक 9.4.2025 को राऊ विधानसभा, दिनांक 10.4.2025 को सांवेर विधानसभा, दिनांक 11.4.2025 को देपालपुर विधानसभा और
दिनांक 13.4.2025 को विधानसभा डॉ अंबेडकर नगर महू का विधानसभा सम्मेलन संपन्न होगा l
अभियान में सांसद व कैबिनेट मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर मानपुर में अपने समय देंगी, सांसद श्री शंकर लालवानी सांवेर विधानसभा के ग्राम नैनोद व कम्पेल में अपना समय देंगे, कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी राऊ में अपना समय देंगे, कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट विधानसभा सांवेर के ग्राम चंद्रावतीगंज, गुरान व मंगलिया में अपना समय देंगे, विधायक सुश्री उषा ठाकुर महू विधानसभा के ग्राम सुरतीपूरा व कोदरिया में अपना समय देंगी, विधायक श्री मनोज पटेल देपालपुर में अपना समय देंगे, विधायक श्री मधु वर्मा ग्राम बिस्नावदा, व ग्राम जमनिया में अपने समय देंगे, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जीराती ग्राम रंगवासा में अपना समय देंगे l
अभियान की शुरुआत राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने डॉ अंबेडकर नगर महू विधानसभा के महूगांव शक्ति केंद्र पर अपना समय देकर की साथ ही सुश्री कविता पाटीदार सीतापाट और खुर्दा में भी विषय रखेंगी l
मुकेश जरिया
जिला कार्यालय मंत्री भाजपा इंदौर



Leave a Reply