मेले के लिए अखिल भारतीय स्वदेशी संघ की तैयारी जोरो पर
7 अप्रैल से मेला होगा प्रारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में अखिल भारतीय स्वदेशी संघ द्वारा लगाए जा रहे 7 दिवसीय राष्ट्रीय स्वदेशी मेले की तैयारियां जोरो पर जारी है। मेला 7 अप्रैल से दशहरा मैदान बिट्टन मार्केट भोपाल में प्रारंभ होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ द्वारा स्वदेशी मेले के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश पोरवाल ने बताया कि मेले में मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों के स्वदेशी उत्पादो एवं आर्टिस्टों के अनेक स्टॉल लगेंगे। शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओं की प्रदर्शनी एवं आमजन के मनोरंजन के लिए लोकनृत्य एवं विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतिया दी जाएगी। आमजन के लिए मेला दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा।
श्री पोरवाल ने बताया कि मेले में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के व्यंजनो का स्वाद भी आपको लेने को मिलेगा। मेले में बच्चों के लिए प्लेजोन और महिलाओ एवं युवाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न संस्कृतियो की प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी।
Leave a Reply