Globe’s most trusted news site

योगी के दौरे से पहले अफसरों ने  20 बीघा किसानों की  फसल कटवाई, मोदी की सभा के लिए मैदान तैयार

योगी के दौरे से पहले अफसरों ने  20 बीघा किसानों की  फसल कटवाई, मोदी की सभा के लिए मैदान तैयार


काशी में सरकारी कर्मचारियों ने तेजी से किया कार्य, जनसभा स्थल हुआ तैयार
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा स्थल का निरीक्षण करने वाले थे जिससे पहले प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली। सभा स्थल पर पहले 20 बीघा में लहलहाती फसल खड़ी थी, लेकिन अफसरों ने बिना समय गंवाए 48 घंटे के भीतर फसल कटाई पूरी कर ली। पंचायत और तहसील के 30 कर्मचारियों ने तेजी से कार्य किया और गेहूं की पूरी फसल को काटकर दाना और भूसा किसानों के घर तक पहुंचा दिया।
जनसभा स्थल और हेलीपैड की योजना

11-12 अप्रैल को वाराणसी के मेहंदीगंज गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है। इसके लिए उर्धवेंदु पांडेय के 16 बीघा खेत को सभा स्थल के लिए और सुरेंद्र यादव के 4 बीघा खेत को हेलीपैड बनाने के लिए चुना गया है। मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से बात की और उन्हें योजना से अवगत कराया।
किसानों की स्वीकृति के बाद, प्रशासन ने तेजी से काम शुरू किया। पंचायत और तहसील कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वे 48 घंटे के भीतर पूरी फसल काटकर किसानों के घर तक भिजवाएं। इस कार्य को पूरी तत्परता के साथ अंजाम दिया गया और गुरुवार सुबह तक फसल कटाई, थ्रेसिंग और दाना-भूसा वितरण का कार्य पूरा कर लिया गया।

2250 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
मेहंदीगंज गांव की भौगोलिक स्थिति इसे वाराणसी सहित मिर्जापुर और भदोही जिलों से जोड़ती है, जिससे यह रैली प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान कुल 2250 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इसमें शामिल मुख्य परियोजनाएं:
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 450 मीटर लंबी टनल का शिलान्यास
यह टनल हाईवे को जोड़ने के लिए बनाई जाएगी, जिसकी कुल लागत 440 करोड़ रुपए होगी।
टनल से गुजरने वाले हाईवे की कुल लंबाई 4.5 किमी होगी।
हवाई अड्डे के रनवे विस्तार के लिए 550 करोड़ रुपए की परियोजना
हवाई अड्डे की अधोसंरचना को विश्व स्तरीय बनाने के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे।
320 करोड़ की लागत से संपूर्णानंद स्टेडियम का कायाकल्प
वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा के पुनर्निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां परियोजना कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं।
तेजी से हो रहे कार्य, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री की रैली को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। सभा स्थल के लिए तैयार किए गए 20 बीघा क्षेत्र को समतल कर दिया गया है, हेलीपैड का निर्माण हो चुका है और सुरक्षा व्यवस्थाएं कड़ी कर दी गई हैं।
योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण से पहले अधिकारियों ने अपनी पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली है। वाराणसी में होने वाली इस महत्वपूर्ण रैली के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल की राजनीति में अपनी पकड़ और मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!