Globe’s most trusted news site

,

थाना-भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत (खनिज) के विरुद्ध की गई कार्यवाही
थाना – भालूमाड़ा

थाना-भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत (खनिज) के विरुद्ध की गई कार्यवाहीथाना – भालूमाड़ा



                                                                            अनूपपुर

                    पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर आज दिनांक 02/04/2025 को ग्राम सिकारपुर में आम बगीचा के पास रोड में घेराबंदी कर स्वाराज कम्पनी का ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 65 AA 2785 को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिससे ट्रेक्टर चालक रमेश कुमार केवट पिता सुदर्शन प्रसाद केवट उम्र 36 वर्ष निवासी दारसागर के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त कर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा किया गया एवं अपराध क्रमांक 150/2025 धारा 303(2) बीएनएस 4/24 खान खनिज अधियम का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
जप्त शुदा मशरूका  – स्वाराज कम्पनी का ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 65 AA 2785 मय ट्राली में लोड 3 घन मीटर रेत कुल कीमती 606000 रुपये
नाम आरोपीगण- 1. रमेश कुमार केवट पिता सुदर्शन प्रसाद केवट उम्र 36 वर्ष निवासी दारसागर
अहम भूमिका –  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको उप निरी0 जे.पी. लकडा, स.उ.नि. रघुराज सिंह प्र.आर. 56 राजकुमार परस्ते आर. 579 रविन्द्र मौर्य आर. 445 अभिषेक सिंह चौहान की रही

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!