Globe’s most trusted news site

बिजुरी पुलिस की  कार्रवाई 54 लीटर अवैध शराब, स्कूटी और मोबाइल जप्त!

बिजुरी पुलिस की  कार्रवाई 54 लीटर अवैध शराब, स्कूटी और मोबाइल जप्त!

थाना बिजुरी पुलिस की कार्यवाही: अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 54 लीटर शराब समेत वाहन व मोबाइल जप्त
बिजुरी। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना बिजुरी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 54.390 लीटर शराब, एक स्कूटी और मोबाइल फोन सहित कुल ₹78,080 का मशरूका जप्त किया।
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब
ईद एवं नवरात्रि के मद्देनजर थाना बिजुरी पुलिस द्वारा 30 मार्च 2025 को खेडिया क्रेशर तिराहा, बिजुरी में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान, पुलिस को एक स्कूटी (MP65SA0884) पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति बहेराबांध कोठी की ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही उनमें से एक व्यक्ति स्कूटी से कूदकर फरार हो गया। शेष दो व्यक्तियों को तत्काल घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।
पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम –
1. दिलीप शर्मा उर्फ भैया (36 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 12, बिजुरी
2. मंगल प्रसाद कोल (20 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 11, बिजुरी बताया।
वहीं, फरार हुए व्यक्ति की पहचान आभाष सिंह राणा निवासी कोठी के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास मौजूद बोरों में अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की गई।
अवैध शराब: 54.390 लीटर (मूल्य ₹23,080)
स्कूटी: (मूल्य ₹50,000)
मोबाइल फोन: (मूल्य ₹5,000)
कुल बरामद मशरूका: ₹78,080
आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही
थाना बिजुरी में आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 97/25 दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक विकास सिंह, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश तिवारी, आरक्षक सुनील यादव, अभिषेक शर्मा, विश्वजीत मिश्रा, कर्मजीत सिंह, रामनिवास गुर्जर, राकेश चौहान, प्रभाकर त्रिपाठी और आनंद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना बिजुरी पुलिस ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया है।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!