Globe’s most trusted news site

,

अनूपपुर करनपठार में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को दबोचा

अनूपपुर करनपठार में नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को दबोचा


अनूपपुर | 23 मार्च 2025

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के करनपठार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष मांझी (38) को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता के परिजनों द्वारा 23 मार्च को करनपठार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई कि आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। मामला दर्ज होते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
अपराध क्रमांक: 72/2025
धाराएं: 64(2)(f), 65(1), 351(3) बी.एन.एस. और पॉक्सो एक्ट की धाराएं 3, 4, 5(n), 6
तेजी से हुई पुलिस कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी पुष्पराजगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पी.सी. कोल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
सीसीटीएनएस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपराध की डिजिटल रूप से भी मॉनिटरिंग की गई।
इन अधिकारियों का रहा विशेष योगदान
निरीक्षक पी.सी. कोल
सहायक उपनिरीक्षक मुनीन्द्र गवले
प्रधान आरक्षक मोहन सिंह धुर्वे, राजेन्द्र पडवार
आरक्षक विनोद कुमार, मनोज कुशवाहा, विक्रम मरावी

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!