Globe’s most trusted news site

,

अनूपपुर में पुलिस का होली धमाका: शराब माफिया के गुर्गों पर नकेल

अनूपपुर में पुलिस का होली धमाका: शराब माफिया के गुर्गों पर नकेल

अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई जैतहरी और भालूमाड़ा में अवैध शराब के खिलाफ अभियान, 138.52 लीटर शराब जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार
होली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए अनूपपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमीत केरकेट्टा तथा एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
इस विशेष अभियान में जैतहरी और भालूमाड़ा थाना पुलिस ने छापेमारी कर 138.52 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत ₹1,13,700 आँकी गई है। इस कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। थाना जैतहरी अंग्रेजी और देशी शराब जब्त
कुल जब्त शराब: 88.08 लीटर
अंग्रेजी शराब: 81.42 लीटर
देशी शराब: 6.66 लीटर
कुल कीमत: ₹93,590
मुख्य आरोपी: प्रकाश सोनी (34 वर्ष) निवासी मानपुर, जिला उमरिया (हाल ससुराल जैतहरी, वार्ड नं. 05)
थाने में दर्ज मामला: अपराध क्र. 114/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट
जब्त शराब के प्रकार
मैकडोवल नंबर 1
ओल्ड मंक
रॉयल स्टेज
ऑफिसर चॉइस
सिग्नेचर
8PM मैजिक मूवमेंट
ब्लू चिप
बैगपाइपर
गोवा
देशी मदिरा मसाला
कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी
थाना प्रभारी जैतहरी: उप निरीक्षक विपुल शुक्ला
सउनि रविशंकर गुप्ता सउनि सुरेश कुमार कोरी
प्र.आर. 165 संतोष जायसवाल आर. 479 विक्रम परमार
आर. 312 मनीष सिंह तोमर आर. 244 मोहित राणा
आर. 475 मदनलाल पाटिल आर. 229 रामेश्वर शर्मा

थाना भालूमाड़ा  5 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी, 50.44 लीटर शराब जब्त
कुल जब्त शराब 50.44 लीटर कुल कीमत: ₹20,110
1. दीपक कुमार गुप्ता (25 वर्ष) – निवासी वार्ड नं. 01, बदरा
2. सीताराम केवट (45 वर्ष) – निवासी ग्राम पोड़ी
3. दीपक केवट (27 वर्ष) – निवासी ग्राम बरबसपुर
4. कमोदा प्रसाद केवट (58 वर्ष) – निवासी ग्राम भाद
5. सुनील केवट (24 वर्ष) – निवासी ग्राम भाद
थाने में दर्ज मामला: अपराध क्र. 107/2025 से 112/2025, धारा 34A आबकारी एक्ट
प्लेन मदिरा
पावर 10000 बीयर
लिमाउंट बीयर
किंगफिशर बीयर
एमडी रम
गोवा अंग्रेजी शराब
8PM अंग्रेजी शराब
ब्लू चिप अंग्रेजी शराब
मसाला मदिरा
कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी
थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरीक्षक संजय खलको
टीम सदस्य उप निरीक्षक जयपुशु लकड़ा सउनि अरविंद राय
प्र.आर. 58 जितेन्द्र खलको प्र.आर. 68 सुखेन्द्र सिंह
आर. 294 देवेन्द्र तिवारी आर. 201 प्रवीण भगत आर. 295 भानू प्रताप सिंह

सबसे बड़ा प्रश्न आखिर इस तरह की शराब आती कहा से है

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!