Globe’s most trusted news site

पटना कलॉ में श्री राधा-माधव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 9-10 मार्च को

पटना कलॉ में श्री राधा-माधव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 9-10 मार्च को


अनूपपुर। ग्राम पटना कलॉ के श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में नव निर्मित श्री राधा-माधव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 9 और 10 मार्च को भव्य आयोजन के साथ संपन्न होगी। इस अवसर पर कलश यात्रा, वेदी पूजन, अन्नाधिवास, जलाधिवास, वस्त्राधिवास, हवन, कन्या भोज और भंडारे जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक एवं भगवा पार्टी के महासचिव मुरारीलाल पांडे समाजसेवी कुंवर सिंह परिहार ओर पत्रकार विनोद विन्ध्येश्वरी प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि यह मंदिर सनातन संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक बनेगा, जिसका निर्माण ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से संभव हुआ है। इस शुभ अवसर पर भगवा पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी कैलाश शर्मा गंभीर सिंह के साथ जिले के श्रमजीवी पत्रकार परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा और जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, मुरारीलाल पाण्डेय ने कहा कि भगवा पार्टी सनातन धर्म की रक्षा और प्रसार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी संकल्प के तहत यह आयोजन किया जा रहा है, जिससे समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती मिले। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल है, और आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस दिव्य अनुष्ठान में सहभागी बनने की अपील की है।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!