
मध्य प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां मृत व्यक्तियों के नाम पर राशन का वितरण हो रहा है। हाल ही में शिवपुरी जिले के बदरवास ब्लॉक के चंदोरिया ग्राम पंचायत में 16 मृतकों के नाम पर राशन वितरण का मामला उजागर हुआ है। इन व्यक्तियों की मृत्यु के बाद भी उनके नाम पर राशन लिया जा रहा था।
अनूपपुर जिले में भी राशन घोटाले के मामले सामने आए हैं। सितंबर 2024 में कोतमा तहसील के मझौली और खोड़री नंबर 1 उचित मूल्य दुकानों में अगस्त माह का राशन वितरण नहीं किया गया, जबकि पीओएस मशीन पर हितग्राहियों के अंगूठे लगवाकर राशन का गबन किया गया। खोड़री नंबर 1 दुकान में 12.18 क्विंटल गेहूं, 48.96 क्विंटल चावल, 296 किलो नमक और 21 किलो शक्कर का घोटाला सामने आया।
इसके अतिरिक्त, अनूपपुर जिले में 900 क्विंटल चावल के घोटाले का मामला भी प्रकाश में आया है, जिसमें 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि प्रदेश में पीडीएस के तहत राशन वितरण में गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं, जिससे जनता के हक का राशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। खासकर कर फर्जी गरीबी राशन कार्ड बनवाकर । जिला प्रशासन को इसकी समीक्षा करनी चाहिए ।



Leave a Reply