



उज्जैन जिले की सीमा के बाहर ओर आसपास हो रही ट्रक कटिंग को लेकर उज्जैन पुलिस सिंघम प्रदीप शर्मा के निर्देश पर और एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला के आदेश अनुसार एवं एसडीओपी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में उज्जैन पुलिस अपने टीम के साथ उज्जैन सीमा के बाहर पहुंची,
उज्जैन ग्रामीण एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला और एसडीओपी भविष्य भास्कर अपनी टीम के साथ आगर उज्जैन रोड पर कंजर कटिंग एवं कंजर मूवमेंट को लेकर थाना माकड़ौन क्षेत्र के अंतर्गत उज्जैन सीमा के बाहर पहुंचकर भ्रमण किया एवं हाईवे किनारे संचालित होटल आदि के संचालक एवं स्टाफ को किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की समझे दी गई,
माकड़ौन थाना प्रभारी और पुलिस बल को कंजर मूवमेंट और कंजर कटिंग पर प्रभावी अंकुश के लिए दिशा निर्देश दिए गए



Leave a Reply