
यदि ऐसा हुआ तो खाकी के गिरेवा पर कोई भी हाथ लगा देगा
अब पुलिस को चप्पल मारना सरकार की नजर में लोकहित होगा, विशुद्ध आपराधिक मामले को राजनीतिक तर्ज पर वापस लेने का हो रहा खेल
सतना। जिले के चित्रकूट में 17 जनवरी 2023 को देर रात अवैध खनन रोकने गई पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम पर हमला करने के मामले में चित्रकूट नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल पर दर्ज आपराधिक प्रकरण को वापस लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है,अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस की जवानों को चप्पल से पीटने के मामले में लोकहित का हवाला देते हुए प्रकरण को वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।सूत्रों की माने तो इस मामले में लोक अभियोजन संचालनालय ने जिला अभियोजन अधिकारी से स्पष्ट अभिमत मांगा है। अब इस मामले में लोक अभियोजन संचालनालय ने जिला अभियोजन अधिकारी से स्पष्ट अभिमत मांगा है।
समझ से परे अब पुलिस जवानों पर ड्यूटी के दौरान हमला करना लोकहित कैसे हो गया आम जनता को समझ में नही आ रहा ? इसके अनुसार तो अब पुलिस को चप्पल मारना सरकार की नजर में लोकहित होगा। विशुद्ध आपराधिक मामले को राजनीतिक तर्ज पर वापस लेने का हो रहा खेल आखिर किस नेता के इशारे पर हो रहा है। यदि ऐसा हुआ तो बतौर सूबे के सीएम और गृहमंत्री डॉ०मोहन यादव के कीर्तिमान में ही गिना जाएगा!
Leave a Reply