Globe’s most trusted news site

, ,

₹170 में बनता था घी अमूल-पतंजलि सहित 18 ब्रांड के नाम पर बेचकर जनता को कर रहे थे बीमार!

₹170 में बनता था घी अमूल-पतंजलि सहित 18 ब्रांड के नाम पर बेचकर जनता को कर रहे थे बीमार!

ग्वालियर में नकली घी बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार, अमूल और पतंजलि सहित 18 ब्रांड्स के नाम से बेचते थे
ग्वालियर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मात्र ₹170 प्रति किलोग्राम की लागत से नकली घी तैयार कर उसे अमूल, पतंजलि, मदर डेयरी सहित 18 प्रसिद्ध ब्रांड्स के नाम से बाजार में बेच रहा था।
नकली घी बनाने की विधि
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बाजार से सस्ते दामों पर रिफाइंड तेल, वनस्पति घी और पाम ऑयल खरीदते थे। इनमें एसेंस मिलाकर और थोड़ी मात्रा में असली घी मिलाकर नकली देसी घी तैयार करते थे, जिससे लागत कम होती थी और मुनाफा अधिक। पैकेजिंग और वितरण
गिरोह नकली घी को असली दिखाने के लिए प्रसिद्ध ब्रांड्स के नाम से पैकेजिंग करता था। ये उत्पाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी सप्लाई किए जा रहे थे, जिससे उपभोक्ताओं की सेहत को गंभीर खतरा पैदा हो रहा था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फैक्ट्री के मैनेजर राजेश भारद्वाज, टेक्नीशियन शिव चरण, भास्कर गौतम, रवि मांझी (ग्वालियर) और अन्य शामिल हैं।
सतर्कता की आवश्यकता
इस घटना से उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की आवश्यकता है। घी खरीदते समय उसकी गुणवत्ता, पैकेजिंग और स्रोत की जांच अवश्य करें ।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!