संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ का नौवां
राष्ट्रीय महाधिवेशन 12 जनवरी को सिंगरौली में

संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ का नौवांराष्ट्रीय महाधिवेशन 12 जनवरी को सिंगरौली में


देश-प्रदेश के सभी पत्रकार सादर निमंत्रित
राष्ट्रीय पत्रकारिता अलंकरण के सी शर्मा को
सुरक्षा कानून और आवास भूखण्ड की मांग
मांगें मानने पर शासन का धन्यवाद आभार
उप मुख्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का अभिनंदन शासन – प्रशासन के अतिथि मुखिया पधारेंगे
शर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजन समिति बनी
रमेन्द्र पाण्डेय, जबलपुर।
संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ का नौवां राष्ट्रीय महाधिवेशन 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी जयंती युवा दिवस पर देश के प्रख्यात नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम में अग्रणी व अग्रगण्य एन टी पी सी के ऐतिहासिक मैत्री सभागार सिंगरौली में आयोजित है।पत्रकार महाधिवेशन में देश-प्रदेश के सभी पत्रकार सादर निमंत्रित हैं।इस अवसर पर समारोह पूर्वक राष्ट्रीय पत्रकारिता अलंकरण सम्मान प्रदान किये जायेंगे।राष्ट्रीय पत्रकारिता अलंकरण प्रथम पुरस्कार से वरिष्ठतम क्रान्तिकारी पत्रकार सुप्रसिद्ध नेशनल ट्रेड यूनियन लीडर ए. आइ. यू. डब्लू. जे. यू. के का. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिष्ठित अखबार पायनियर,जी टी वी ग्लोवल गतिमान एवं राष्ट्रीय हिंदी दैनिक ” सम्यक परिवर्तन ” के संपादकीय प्रमुख श्री के सी शर्मा जी को सम्मानित किया जायेगा।पत्रकार महाधिवेशन में मुख्य मांग पत्रकार सुरक्षा कानून तुरन्त लागू करने और पत्रकार आवास भूखण्ड तत्काल उपलब्ध कराने की होगी।साथ ही पत्रकार अखबार और पत्रकारिता से जुड़े प्रमुख विषय विंदु विचार विमर्श चर्चा बहस तथा प्रस्ताव पारित करना भी महाधिवेशन की कार्यसूची में प्राथमिकता से सर्वोपरि होगा।पत्रकार महाधिवेशन में राज्य के वर्तमान उप मुख्य मंत्री एवं तत्कालीन जन सम्पर्क मंत्री रहे विंध्य विकास पुरोधा व सुविख्यात विकास पुरुष श्री राजेन्द्र शुक्ला जी की प्रभावी पहल पर भाजपा की पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा पत्रकारों के हित की अनेकानेक मांगें पूरी करने की घोषणाओं खासतौर पर सुरक्षा कानून समिति गठन,1375 वर्ग फिट आवास भूखण्ड देने,पत्रकार कालोनी व पत्रकार भवन बनाने तथा श्रद्धा सम्मान निधि दस हजार से दोगुना बढ़ाकर बीस हजार र. मासिक देना तत्काल प्रभाव से शुरू कर देने का पूरे देश में अनुकरणीय व अनुसरणीय उदारता का आदर्श नया कीर्तिमान कायम कर नूतन इतिहास रचने और डा. मोहन यादव सरकार द्वारा पत्रकार हित व कल्याण की घोषणाओं योजनाओं कार्यक्रमों तथा निर्णयों पर तीव्र तर त्वरित द्रुत वेग गति से क्रियान्वित करने जैसी संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ की विशेष उल्लेखनीय उपलब्धियों के चतुर्दिक आलोकित प्रकाश में विंध्य गौरव एवं प्रदेश के भावी कर्णधार श्री राजेन्द्र शुक्ल माननीय उप मुख्य मंत्री जी (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री महोदय म प्र शासन) का भव्य दिव्य विशाल समारोह में अभिनंदन कर शासन का धन्यवाद एवं चिरकृतज्ञतापूर्ण विशेष आभार व्यक्त करते हुए पत्रकार महाधिवेशन में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जायेगा।महाधिवेशन में मुख्य अतिथि, उद्घाटन, अति विशिष्ट अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अतिथि के रूप में आदर सहित आमंत्रित शासन-प्रशासन के मुखिया पधारकर अपनी गरिमामयी समुपस्थिति से महाधिवेशन को गौरवान्वित करेंगे।
संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार पाण्डेय पत्रकार संपादक की अध्यक्षता में आयोजित महाधिवेशन में देश भर से बड़ी संख्या में पत्रकार  सिंगरौली पधारेंगे। विशेष रूप से कई ख्यातिलब्ध पुरोधा पत्रकार और विभिन्न संघों व संगठनों के भी दिग्गज पत्रकार नेता एवं संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के समस्त राष्ट्रीय प्रान्तीय संभागीय जिला तहसील ब्लाक पदाधिकारी व सदस्य साथियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित है।सभी पदाधिकारी, कोर कमेटी, प्रकोष्ठ संयोजक, अध्यक्ष, प्रभारी तथा संस्थापक सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।
संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ जिला सिंगरौली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन की अभूतपूर्व ऐतिहासिक सफलता के लिये का. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के सी शर्मा जी की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय समिति कार्यक्रम की रूपरेखा को मंजूरी देने के साथ ही समन्वय सामंजस्य एवं सहयोग सुनिश्चित करेगी और श्री के सी शर्मा जी के कुशल प्रखर प्रभावशाली नेतृत्व व मार्गदर्शन में महासंघ जिलाध्यक्ष सिंगरौली वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक हरिभूमि के जिला व्यूरो प्रमुख श्री राकेश चन्द्र पाण्डेय जी महाधिवेशन को पत्रकार महामहोत्सव हर्षोल्लास उत्साह उमंग व उत्सवी ढंग से यादगार बेमिशाल लाजवाब शानदार जानदार  कारगर और असरकारी बनाने में आयोजन समिति के साथियों सहित पूरी टीम तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर महाधिवेशन को ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित करने कतई कोई कोर कसर नहीं रखने के प्रति समर्पित संकल्पित एवं प्रतिज्ञबद्ध हैं।राष्ट्रीय एवं आयोजन समिति में सर्वश्री के सी शर्मा जी,संरक्षक महोदय श्री राम कुमार मैत्रा जी,राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय हिंदी दैनिक सम्यक परिवर्तन के प्रधान संपादक इंजीनियर श्री सभाकान्त शुक्ला जी (रिटायर्ड डायरेक्टर टी एच डी सी एल, पूर्व सलाहकार एस बी आई, पूर्व निदेशक इरडा एवं विजिटिंग प्रोफेसर आई आई टी रुड़की), राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेन्द्र कुमार पाण्डेय पत्रकार संपादक (संपादक दैनिक सम्यक परिवर्तन एवं संपादकीय प्रमुख दैनिक आलोक), कोर कमेटी प्रमुख व वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नागेन्द्र कुमार सोनी स्वामी जी (समूह संपादक दैनिक सम्यक परिवर्तन व समूह अध्यक्ष) , राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं दैनिक भास्कर रीवा के प्रधान संपादक श्री अमरकान्त शुक्ला जी, वरिष्ठतम पत्रकार एवं संपादकीय सलाहकार संरक्षक मण्डल सदस्य माननीय श्री गया प्रसाद श्रीवास जी,राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकप्रिय वक्ता श्री जय राम शुक्ल जी, सुप्रसिद्ध ट्रेड यूनियन लीडर श्री जय प्रकाश शुक्ल जी सिंगरौली, सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री आशुतोष सिंह जी सिंगरौली, महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री हरि प्रकाश सिंह जी “राजा”, कोषाध्यक्ष एवं प्रभारी महासचिव श्री दयाराम कोष्टा जी , राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य वरिष्ठतम पत्रकार पं. श्री मुकुंद प्रसाद मिश्रा जी, पत्रकार लेखक कवि एवं मोटीवेशनल गुरू श्री नारायण डिगवानी जी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं आंचलिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ प्र तथा उत्तराखण्ड प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार श्री रामलखन गुप्ता जी (पूर्व प्रान्ताध्यक्ष), एडवोकेट श्री मणिराज पाठक जी राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, एडवोकेट श्री विनोद पाठक जी राष्ट्रीय विधि परामर्श दाता दल अध्यक्ष,संरक्षक मण्डल सदस्य श्री मनीष गुप्ता जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश पाण्डेय जी, राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्वांचल व सोनांचल प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक समदरिया जी,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्षद इंजी. श्री समीर शुक्ला जी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य पत्रकार श्री मनीष चांदवानी जी, प्रदेश संयुक्त सचिव श्री विजय थावानी जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पत्रकार श्री सीताशरण शुक्ल जी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती रंजना सिंह जी, का. राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुश्री श्रद्धा शर्मा जी, प्रान्ताध्यक्ष गुजरात पत्रकार श्री विशाल पाठक जी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरपंच माननीय श्री रूपेश चन्द्र पाण्डेय जी कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष सिंगरौली ,राष्ट्रीय सचिव एवं म प्र प्रभारी श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत जी, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं वरिष्ठतम पत्रकार व दैनिक काल चिंतन के प्रधान संपादक श्री राकेश श्रीवास्तव जी,प्रदेश संयोजक श्री हीरालाल चौधरी जी रिटायर्ड अपर संचालक जन सम्पर्क, प्रदेश अध्यक्ष श्री नवीन शर्मा जी भोपाल, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य वरिष्ठतम पत्रकार श्री डा जे आर नारायण जी (अध्यक्ष पत्रकार नागरिक मंच), प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्री देवेन्द्र रावत जी चमोली जनपद (श्री बद्री नारायण धाम), प्रधान कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश येंगल जी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री प्रदीप तिवारी योगी जी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्री रंगनाथ शुक्ला जी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य पत्रकार एवं समाजसेवी श्री कमल नयन पाण्डेय जी, का. प्रान्ताध्यक्ष एवं वरिष्ठतम पत्रकार श्री अजय तिवारी जी शहडोल,का. प्रान्ताध्यक्ष श्री कपिलेश्वर प्रसाद तिवारी जी, का. प्रान्ताध्यक्ष श्री संजय मिश्रा जी इंदौर,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राम बिहारी पाण्डेय जी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र निगम जी, का.प्रान्ताध्यक्ष श्री सुधीर कुमार शर्मा धामी जी महाराज (सेवानिवृत्त जन सम्पर्क अधिकारी), प्रदेश सचिव एडवोकेट श्री रजनीश तिवारी जी पत्रकार समाचार संपादक दैनिक सम्यक परिवर्तन,प्रदेश प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्री ब्रजेश पाठक जी संपादक हंगामा मेल,प्रान्ताध्यक्ष महाकौशल एवं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य वरिष्ठ पत्रकार श्री कौशलेन्द्र महाजन जी,राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्री गोपाल राव संभारे जी छिंदवाड़ा (महासचिव कांग्रेस सेवादल), राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्री लालजी प्रसाद मिश्रा जी (राष्ट्रीय महा सचिव कांग्रेस सेवादल), राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य वरिष्ठ पत्रकार श्री कलीम खान, विंध्य क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं महाकौशल राज्य प्रभारी इंजी. प्रो. जनार्दन प्रताप सिंह दुबे जी (अध्यक्ष म प्र विद्युत ठेकेदार एसोसिएशन), बुंदेलखण्ड म प्र अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्री वालकृष्ण शर्मा गग्गू जी पूर्व पार्षद, बुंदेलखण्ड उ प्र अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्री इकबाल खान, संभागीय अध्यक्ष उज्जैन संभाग स्वामी श्री अविनाश पारासर जी, संभागीय अध्यक्ष शहडोल संभाग श्री राहुल तिवारी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सत्य नारायण मिश्रा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद श्री भरत कुमार गुप्ता जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वेदमणि शुक्ला जी , प्रदेश सचिव एवं दैनिक सम्यक परिवर्तन के समाचार संपादक एडवोकेट श्री रजनीश तिवारी जी, प्रदेश सचिव एवं दैनिक आलोक के जिला व्यूरो प्रमुख श्री पंच राज सिंह जी बघेल, प्रदेश सचिव श्री संतोष कुमार नामदेव जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट श्री शिव मूर्ति शर्मा जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट श्री रमाकान्त शर्मा जी, प्रान्तीय संरक्षक मण्डल सदस्य वरिष्ठ पत्रकार श्री कैलास पाण्डेय जी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री जय प्रकाश गर्ग जी,संभागीय अध्यक्ष रीवा संभाग वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश श्रीवास्तव जी सतना,का. संभागीय अध्यक्ष श्री वेद मणि शुक्ला जी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं जिलाध्यक्ष रीवा श्री अशोक मिश्रा जी वरिष्ठ पत्रकार सांसद प्रतिनिधि (इंडिया टी वी), राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य एवं जिलाध्यक्ष सतना श्री सूर्य प्रकाश सिहं जी (जिला व्यूरो प्रमुख दैनिक आलोक), जिलाध्यक्ष मैहर श्री अंकित अग्रवाल जी, जिलाध्यक्ष मऊगंज श्री राजेश मिश्रा जी, जिलाध्यक्ष त्योंथर श्री प्रवीण शर्मा जी, जिला महासचिव त्योंथर श्री गुलाब द्विवेदी जी, जिलाध्यक्ष पन्ना श्री हिमांशु दुबे जी, का. संभागीय अध्यक्ष युवा उदीयमान पत्रकार संपादक श्री नीरज पाण्डेय जी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री योगेन्द्र चतुर्वेदी जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पं. राधेश्याम द्विवेदी इत्यादिक पत्रकार नेता महानुभाव शामिल सहभागी होकर स्वस्फूर्त अग्रणी भूमिका निभाने आगे आएं हैं।
प्रभारी महासचिव इंजी. श्री दयाराम कोष्टा ने महाधिवेशन आयोजन समिति की घोषणा करते हुए बताया कि सिंगरौली राष्ट्रीय महाधिवेशन में अध्यक्ष की अनुमति से पत्रकार पत्रकारिता और समाचार पत्र जगत, प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक, चैनल, टी वी, सोशल डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म्स,नागरिक पत्रकार और पत्रकार परिवार से जुड़े विशेष विषय विंदु तथा मुख्य समस्याओं को लेकर सार्थक गंभीर विमर्श और राष्ट्रीय महत्व की नीति योजनागत कार्य योजना तथा आगे की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का निर्धारण भी किया जायेगा।
सिंगरौली महाधिवेशन में क्रान्तिकारी पत्रकार और परिवर्तनकारी पत्रकारिता पर केन्द्रित स्मारिका सम्यक परिवर्तन ”  सुधार विस्तार विकास ” का विमोचन किया जायेगा।स्मारिका का संपादन श्री रमेन्द्र पाण्डेय कर रहे हैं जबकि संपादक मण्डल में पत्रकारिता एवं साहित्य जगत की कई महान विभूतियां शामिल हैं।
सिंगरौली राष्ट्रीय पत्रकार महाधिवेशन को लेकर पत्रकारों में भारी हर्ष व्याप्त है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish