कोतवाली पुलिस की ट्रिपल कार्रवाई अवैध रेत, शराब और गुमशुदा महिला को लेकर सक्रियता से भरा शनिवार
अनूपपुर। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक के बाद एक तीन कार्रवाइयां करते हुए अपनी सक्रियता और सजगता का परिचय दिया। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियानों के तहत पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब की तस्करी और गुमशुदा महिला की खोज में सफलता हासिल की।
अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही
शनिवार देर रात टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में ग्राम हर्री में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान सोन नदी से रेत ले जा रहे एक बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया।विक्रम राठौर (19 वर्ष, निवासी ग्राम हर्री) को गिरफ्तार किया गया।
मथुरा प्रसाद राठौर उर्फ भुली पर भी मामला दर्ज किया गया।
अपराध क्रमांक 517/24, खान खनिज अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत।
ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।अवैध शराब की धरपकड़
शनिवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर ग्राम लखनपुर में टी.आई. अरविन्द जैन के नेतृत्व में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया।
आरोपी: सोनू सिंह (21 वर्ष) और रामजी धुर्वे (20 वर्ष)।
बिना नंबर की काले रंग की TVS अपाचे मोटरसाइकिल और 60 लीटर अवैध शराब।
अपराध क्रमांक 515/24, धारा 34(2) आबकारी एक्ट।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
तीसरा मोर्चा गुमशुदा महिला की तलाश
पुलिस ने रामप्रसाद गोड़ की लापता पत्नी शांति गोड़ (33 वर्ष) को ग्राम पिपरिया से बरामद कर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया।
शिकायत दिनांक 02.11.24 को महिला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज।
तलाश सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल और आरक्षक अमित यादव द्वारा सफलतापूर्वक खोज
अनूपपुर पुलिस हर चुनौती पर सटीक प्रहार।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply