जबलपुर। महज तीन साल का मासूम एक रईसजादे की अय्याशी की बलि चढ़ गया। एक्सीडेंट होने के बाद मृतक प्रणीत के पिता ने ड्रायवर को आवाज दी थी कि गाड़ी रिवर्स मत करना मेरा बेटा मर जायेगा,लेकिन आरोपी ने नहीं सुना और गाड़ी रिवर्स कर बच्चे पर चढ़ा दी। स्कोर्पियो से पहली टक्कर लगने के बाद तक बालक जीवित था। माँ-पिता दोनों अपने जिगर के टुकड़े को मरता हुआ देखते रहे। इधर, इस प्रकरण में पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन हुआ और चूड़ियां भेंट की गई। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है और पूछताछ जारी है।
-कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
कोतवाली थानांतर्गत उखरी चौक में मंगलवार देर रात स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार दंपती में से पिता की गोद में बैठा ढाई साल का मासूम हवा में करीब 15 फीट ऊंचा उछला और जमीन पर आ गिरा। इसके बाद, ड्राइवर ने गाड़ी रिवर्स कर दी।स्कॉर्पियो सवार गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। दंपती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस के मुताबिक, तमरहाई निवासी सौरभ अग्रवाल, पत्नी सुरभि और तीन साल के बेटे प्रणीत के साथ रिश्तेदारों से मिलने गए थे। लौटते में स्कूटी पत्नी चला रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। घायल माता-पिता बच्चे को लेकर विजय नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के खिलाफ थाने के सामने धरना
परिवार के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार सुबह कोतवाली थाने के सामने धरना दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस के ढीले रवैये की वजह से स्कॉर्पियो चालक न केवल भागने में सफल रहा, बल्कि अब तक उसकी गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है।
-हम अंधेरे में लाश ढूंढते रहे
पुलिस को सौरभ ने बताया कि हम दीनदयाल चौक से यादव कॉलोनी की ओर आ रहे थे। ई-स्कूटी सुरभि चला रही थी। बेटा प्रणीत उर्फ यीशु दोनों के बीच में मेरी गोद में था। एमपी 20 सीए 4438 नंबर की स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी तो प्रणीत मेरे हाथों से छूटकर 15 फीट तक हवा में उछला। फिर 10 फीट दूर सड़क किनारे जा गिरा। टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर स्कूटी के ऊपर से गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकला। हम प्रणीत को अंधेरे में तलाशते रहे। थोड़ी देर बाद वह सड़क किनारे पड़ा दिखाई दिया। उसे लेकर फौरन निजी अस्पताल पहुंचे।
-बेटे की मौत से मां सदमे में
हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सुरभि से सुबह तक बच्चे की मौत की बात छुपाकर रखी गई। बेटे की मौत का पता लगते ही वह बदहवास हो गई।
सौरभ और सुरभि की शादी को 14 साल हो गए हैं। शादी के 11 साल बाद कई जगह पूजा-पाठ और मन्नत मांगने पर प्रणीत का जन्म हुआ था। उसके आने से परिवार बहुत खुश था लेकिन अब आंसू नहीं थम रहे हैं।
–प्रदर्शन के बाद जागी पुलिस
कोतवाली पुलिस द्वारा बरती गई कोताही को लेकर सुबह परिजनों, स्थानीय लोगों और व्यापारी आक्रोशित हो गए। लोगों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी करने की बात कही। दरहाई क्षेत्र में चल रहे हंगामे की जानकारी लगने के बाद विधायक लखन घनघोरिया व पूर्व विधायक विनय सक्सेना मौके पर पहुंचे। सवाल उठाया गया कि जब वाहन चिन्हित है, घटनाक्रम बेहद गंभीर है, तो गिरफ्तारी में क्या दिक्कत हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी कोतवाली, थाना प्रभारी कोतवाली, बाना प्रभारी लार्डगंज एवं हनुमानताल थाना का बल मौके पर पहुंच गया। आक्रोशित लोगों ने सीएसपी से कहा कि 2 घंटे में अगर वाहन जब्त नहीं हुआ तो थाना कोतवाली के सामने बच्चे की लाश रखकर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त किया।
–कौन-कौन थे स्कोर्पियो में
स्कोर्पियो में चालक युवक के अलावा श्रुति गंगेले नाम की युवती सवार थी,जो एकता चौक में रहती है और पेशे से टैरो कार्ड रीडर है। एक अन्य युवती भी गाड़ी में थी,जिसके बारे में पुलिस बिल्कुल अंजान बनी हुई है। ये तीनों कहाँ से आ रहे थे और कहां जा रहे थे,इस पर भी पुलिस मौन है।
–हाईप्रोफाइल है मामला
इधर सूत्र कह रहे हैं कि पुलिस ने श्रुति को तो गिरफ्तार कर लिया,लेकिन अब तक आरोपी चालक को नहीं पकड़ सकी, जिससे लग रहा है कि ये मामला हाईप्रोफाइल हो गया है। पुलिस की कार्यप्रणाली भी कई संदेहों को जन्म दे रही है।
-जनता ने उपलब्ध कराया सीसीटीवी
पुलिस की गम्भीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना के फुटेज जनता ने पुलिस को उपलब्ध कराए। इससे पहले तक पुलिस कागज़ी खानापूर्ति में लगी रही। इस मामले को लेकर भोपाल के आला पुलिस अधिकारियों को भी खबर दी गयी है। भोपाल से फोन आने के बाद पुलिस तेजी से हरकत में आई।
युवती से पूछताछ जारी
एसपी सम्पत उपाध्याय ने कहा कि युवती श्रुति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।
Leave a Reply