इंदौर की सड़कों पर डबल डेकर बस को देखकर प्रसन्न हो रही है जनता

इंदौर की सड़कों पर डबल डेकर बस को देखकर प्रसन्न हो रही है जनता



शहर के विभिन्न मार्गों पर ट्रायल रन जारी, रूट का अंतिम फैसला बोर्ड बैठक में

इंदौर।मुम्बई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली डबल डेकर बस इंदौर की सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही है। स्विच कंपनी ने डबल डेकर एयर कंडिशनर  इलेक्ट्रिक बस तैयार की है। यह बस 9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची है। 65 सीटर इस बस में नीचे 29 और ऊपर 36 यात्री बैठ सकते है। पिछले एक सप्ताह से डबल डेकर बतौर ट्रायल चल रही है। मेट्रो रेल की तरह डबल डेकर बस का भी कम से कम एक माह तक ट्रायल रन चलेगा।


इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और नागरिकों को सुविधा दिलाने के लिए लंबे समय से डबल डेकर बस चलाने का प्रयास हो रहा था। इस प्रयास को अब सफलता मिली है। इंदौर के महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने बताया कि डबल डेकर बस का इंतजार खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि इंदौर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है। इसके अलावा बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। डबल डेकर बस से दो बसों की सवारी एक ही वाहन में सफर करेगी जिससे यातायात का दबाव भी कम होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डबल डेकर बस चलाने के प्रयास लंबे समय से किए जा रहे थे।

डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का संचालन करने वाली एआईसीटीएसएल के इंजीनियर इंचार्ज अभिनव चौहान ने स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. की टीम को बताया कि बस की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण बस चौड़े मार्गों पर ज्यादा उपयोगी साबित होगी। इंदौर को समर्पित होने वाली डबल डेकर बस की लंबाई-चौड़ाई भी आम बसों की तुलना में अधिक है। बस की लंबाई की बात की जाए तो यह 9 मीटर है जबकि ऊंचाई लगभग 15 फीट के आसपास है। इस बस में एक साथ 65 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। 65 सीटर इस बस में नीचे 29 और ऊपर 36 यात्री बैठ सकते है।

श्री चौहान ने बताया कि आम बसों की तुलना में इसके दरवाजे चौड़े है। बस को हल्की एल्यूमिनियम बॉडी में बनाया गया है। दो सीढ़ियों के अलावा आपात कालीन द्वारा भी बस में रहेंगे। एक बार चार्ज होने पर यह बस 180 किलोमीटर तक चल सकती है। यात्रियों के लिए दोनो हिस्सों में आरामदायक सीटें और चौड़े शीशों वाली खिड़कियां बस में है।

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के सदस्यों ने एआईसीटीएसएल मुख्यालय से कृषि महाविद्यालय, बायपास, तेजाजी नगर, आईटी पार्क, भंवरकुआ चौराहा, नवलखा चौराहा, जीपीओ चौराहा, गीताभवन चौराहा तक डबल डेकर बस का सफ़र किया। प्रारम्भ में एआईसीटीएसएल की पीआरओ डॉ. मालासिंह ठाकुर ने डबल डेकर बस की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि आने वाले दिनों में बोर्ड बस के रूट और बसों की संख्या के सन्दर्भ में अंतिम फैसला लेगा। इस अवसर पर कार्टूनिस्ट गोविन्द लाहोटी ‘कुमार’ ने डबल देकर बस का सुंदर कैरिकेचर डॉ. ठाकुर को भेंट किया। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं वूमंस प्रेस क्लब, म.प्र. की अध्यक्ष शीतल रॉय ने कहा कि देश में विभिन्न कारणों से इंदौर की विशेष पहचान बनी है। डबल डेकर बस चलने से इंदौर की प्रतिष्ठा में चार चाँद लगेंगे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish