Globe’s most trusted news site

इंदौर के शख्स से 96000 की ठगी मेवात से साइबर तक गैंग के सरगना रईस खान और अली शेर मोहम्मद को पकड़ा दोनों ने ठगी के राज उगले,

इंदौर के शख्स से 96000 की ठगी मेवात से साइबर तक गैंग के सरगना रईस खान और अली शेर मोहम्मद को पकड़ा दोनों ने ठगी के राज उगले,

भोपाल
राजस्थान का मेवात इलाका अब साइबर ठगी का नया अड्डा बन चुका

मेवात की 74 से ज्यादा साइबर ठग गैंग की नजर मध्य प्रदेश पर । साइबर अपराध में 30% से ज्यादा मामलों का मेवात कनेक्शन

एडीजी मध्य प्रदेश साइबर सेल योगेश देशमुख द्वारा जानकारी देते हुए बताया मेवात गैंग के काफी मामले सामने आ रहे, जिसे लेकर हमेशा अलर्ट करते हैं टीम भी जाकर धड़पकड़ करती है
राजस्थान का मेवात क्षेत्र अब साइबर ठगी का नया अड्डा बन चुका यहां घर-घर साइबर अपराधी है उनकी नजर मध्य प्रदेश पर टिकी हुई है पिछले 2 साल के मामलों को देखा जाए तो मध्य प्रदेश में होने वाले साइबर अपराधों का मेवात कनेक्शन बहुत अधिक सामने आया,
जानकारी मुताबिक प्रदेश में होने वाले कल साइबर अपराध के 30% मामलों का मेवात कनेक्शन ही निकलता है यहां की 74 से ज्यादा गैंग मध्य प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों को निशाना बना रही हैं गैंग का तरीका लोगों को जाल में फसती है लेकिन अगर सेक्स टार्जन का जाल फेंका जा रहा है तो समझिए यह मेवाती गैंग का ही काम है क्योंकि मेवात में दर्ज साइबर ठगी के 90% मामले असली वीडियो के साथ लोगों की तस्वीर खींच कर लोगों को ब्लैकमेल कर गैंग ठगी करती है इसके अलावा महंगे फोन सस्ते में बेचने का लालच व्हाट्सएप पर लॉटरी का लालच ऑनलाइन सामान बुक करने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं,

मेवात गैंग रोजाना सैकड़ो लोगों को कॉल करती हैं जिनमें चार से पांच लोग धोखाधड़ी करने में सफल हो जाते हैं,
फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पुराने सिक्के बेचने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फसाते हैं फिर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देते हैं,
गैंग के लोगों द्वारा लालच देकर फसा लेते हैं बाद में खुद ही पुलिस अधिकारी बनकर ब्लैकमेल करते हैं,
देश भर में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं इसे लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया ठाकुरों से निपटने के लिए 1000 कमांडो की टुकड़ी की ट्रेनिंग शुरू हुई है जिसमें मध्य प्रदेश के 7 जवानों का चयन हुआ
06 महीने तक देश के अलग-अलग स्थान पर साइबर अपराध से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी,
मध्य प्रदेश साइबर सेल Adg योगेश देशमुख द्वारा जानकारी देते हुए बताया इस प्रकार के मामले मध्य प्रदेश में और अन्य राज्यों में भी हो रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश साइबर टीम ऐसे ठगी करने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर रही है और बार-बार जनता से अपील कर रही हैं यदि इस प्रकार के कोई भी आपके पास फोन आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और इस प्रकार के फोन आने पर उसे नजर अंदाज कर दें,
यदि किसी प्रकार का लालच दे तो लालच में ना आए नहीं तो आप भी ठगी के शिकार हो जाएंगे,

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!