Globe’s most trusted news site

सूदखोर परवेज अंसारी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूदखोर परवेज अंसारी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार



  अनूपपुर लखन केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 61 वर्ष निवासी जमुनिहा थाना बिजुरी का उपस्थित थाना आकर इस आशय का शिकायत  किया कि वह कॉलरी का रिटायर कर्मचारी है] 02-03 वर्ष पूर्व अचानक पैसे की आवश्यकता पडने पर उसने परवेज अख्तर अंसारी निवासी मनेन्द्रगढ से ब्याज मे 25000/-रुपये उधार लिये थे जिसके बाद वह उक्त सूदखोर के जाल मे फॅस गया जिसने फरियादी का पासबुक,चेकबुक,आधार कार्ड,एटीएम,व मोबाइल धोखा देकर अपने कब्जे मे रख लिया फरियादी अपनी दैनिक आवश्यकताओ के लिये भी उक्त सूदखोर पर आश्रित हो गया,जून 2024 मे रिटायरमेंट के बाद उसके खाते में रिटायरमेंट के करीब 30 लाख रुपये आये थे जिसमें से 28,48,000/-रुपये आरोपी परवेज अख्तर अंसारी ने फरियादी से ब्याज और मूलधन के रुप में हडप लिया विरोध करने पर उसे चेक बाउंस और बलत्कार जैसे केश मे फसाने एवं पूरे परिवार को जान से खत्म कर देने की धमकी दी घटना विवरण पर से आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अप क्र. 249/24 धारा 420,384,386,406 ताहि एवं 3,4 कर्जा एक्ट का थाना बिजुरी मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर्र रहमान  ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन मे बिजुरी पुलिस द्वारा आरोपी परवेज अख्तर अंसारी पिता स्व. मोहम्मद हदीश अंसारी निवासी मोहार पारा मनेन्द्रगढ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायायिक अभिरक्षा मे पेश किया गया है आरोपी के कब्जे से फरियादी लखन केवट की पासबुक,चेकबुक,पेनकार्ड,आधार कार्ड,एटीएम,व मोबाइल और फरियादी के हस्ताक्षर किये हुए खाली चेक बरामद हुये है जिन्हे साक्ष्य हेतु जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है।
उक्त कार्यवाही मे बिजुरी पुलिस के निरीक्षक विकास सिंह] उनि सोने सिंह परस्ते] सउनि विपिन बिहारी राय] प्रआर. सतीश मिश्रा] आर. लक्ष्मण] आनंद] अनिल म.आर. संगम तोमर की महत्पूर्ण भूमिका रही।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish