उपमंत्री,सचिव व सरपंच की मिली भगत से ग्राम पंचायत दुआरी में हुआ भारी भ्रष्टाचार ?
भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में व्याप्त है आक्रोश , ग्राम सभा में हुआ हंगामा
रीवा-गुढ़
मध्यप्रदेश में आए दिन भ्रष्टाचार के नए-नए कारनामें देखने व सुनने को मिलते हैं जिनमें से सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार ग्राम पंचायतों में व्याप्त है। ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज शायद सरकार के पास भी नहीं है।इसी तरह भ्रष्टाचार का एक मामला रीवा जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पंचायत दुआरी में हुआ , जहां पर निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत राशि को उपमंत्री अनुराग पाण्डेय, सचिव अनिल पटेल व सरपंच ने आपसी सहमति से आहरित करके बंदरबांट कर लिया जबकि जमीनी स्तर पर निर्माण कार्य हुआ ही नहीं। उक्त भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि जिन-जिन निर्माण कार्यों की राशि आहरित कर ली गई है उन निर्माण कार्यों को तत्काल पूरा किया जाय अन्यथा हम समस्त ग्रामवासी कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आमरण अनशन करने पर मजबूर हो जाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि विभिन्न निर्माण कार्यों की राशि आहरित करके उपयंत्री सचिव व सरपंच ने हजम कर लिया।
चबूतरा निर्माण की राशि आहरित कर किया गया बंदरबांट
ग्रामीणों ने बताया कि दुर्मनकूट धाम में 02 चबूतरों के निर्माण हेतु स्वीकृत हुई राशि 03 लाख 70 हजार रुपए आहरित कर ली गई लेकिन जमीनी स्तर पर निर्माण कार्य शून्य है।
नाली निर्माण हेतु स्वीकृत राशि आहरित , निर्माण कार्य शून्य बटे सन्नाटा
ग्राम पंचायत दुआरी के ग्रामीणों ने बताया कि रामेश्वर यादव के घर से इन्द्रभान के घर तक नाली निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत राशि लगभग 06 लाख रुपए उपयंत्री सचिव व सरपंच ने आपसी सांठगांठ से आहरित कर लिया किन्तु जमीनी स्तर पर नाली का निर्माण कार्य नहीं हुआ ।
पेवरब्लाक के नाम पर हुआ घोटाला , निर्माण कार्य का नामो-निशान नहीं
बताते चलें कि मुख्यमार्ग से दुर्मनकूट धाम तक पेवर ब्लाक लगाने के लिए 04 लाख 08 हजार रुपए आहरित कर लिए गए लेकिन सबसे मजे की बात यह है कि उक्त स्थान पर पेवर ब्लाक के नाम पर एक टुकड़ा भी नहीं लगवाया गया।
ग्राम सभा में हुआ जोरदार हंगामा , मारपीट की स्थिति हुई थी निर्मित
आपको बता दें कि इसी माह 04 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भवन दुआरी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें उक्त भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामवासियों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। ग्रामीणों ने ग्राम सभा में यह सवाल उठाया कि उक्त सभी निर्माण कार्यों की राशि आहरित कर ली गई लेकिन निर्माण कार्य क्यों नहीं हुए ? जिसका जबाव शायद किसी के पास नहीं था। सरपंच ने ग्रामीणों द्वारा पूंछे गए कुछ कार्यों की जानकारी दी किंतु कुछ कार्यों पर चुप्पी साध ली जिससे ग्रामीणों का आक्रोश सातवें आसमान तक पहुंच गया और मारपीट जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी जिसको कुछ संभ्रांत लोगों ने शांत करवाया।ग्रामीणों ने भरी ग्राम सभा में चेतावनी देते हुए कहा कि जिन-जिन निर्माण कार्यों की राशि आहरित की गई है उनका तत्काल निर्माण कार्य शुरू किया जाय अन्यथा हम समस्त ग्रामवासी कलेक्ट्रेट भवन के सामने आमरण अनशन करेंगे और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे व उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे।
हंगामें की दौर में चल रही ग्राम सभा से नदारद रहे सचिव
ग्राम पंचायत दुआरी में 04 अक्टूबर को हंगामों के साथ चल रही ग्राम सभा में सबसे मजे की बात यह थी कि इस बीच सचिव अनिल पटेल अनुपस्थित थे , केवल सरपंच व रोजगार सहायक ने पूरे हंगामें व ग्रामीणों द्वारा मांगे गए जबाव पर चुप्पी साधते हुए अकेले झेलते हुए वीर पुरूष होने का प्रमाण दिया।
सबसे बड़ा सवाल ?
आखिर उक्त निर्माण कार्यों की राशि किसने आहरित की ?? जब राशि आहरित कर ली गई तो निर्माण कार्य क्यों नहीं करवाए गए ?? निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत राशि की कितने लोगों ने की बंदरबांट ? आखिर कब पूरे होगें उक्त सभी निर्माण कार्य ?
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply