दमोह से दमकेगी लाड़ली बहना की किस्मत, मोहन कैबिनेट लगाएगी राशि बढ़ाने पर मुहर

दमोह से दमकेगी लाड़ली बहना की किस्मत, मोहन कैबिनेट लगाएगी राशि बढ़ाने पर मुहर



दमोह। इतिहास में पहली बार मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है खास बात यह है कि हाल ही में 

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बने अनुराग जैन की पहली कैबिनेट बैठक दमोह में होगी यह बैठक सिंग्रामपुर क्षेत्र में 5 अक्टूबर को आयोजित होगी। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। कैबिनेट बैठक को लेकर जबेरा विधायक व प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी, पशुपालन मंत्री लखन पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल सहित पूर्व मंत्री जयंत मलैया बैठक स्थल का जायजा लेने पहुंचे मंत्रियों के साथ दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सहित एसपी भी मौजूद रहीं
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दमोह जिले में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे इसी उद्देश्य से सागर संभाग कमिश्नर डॉ.वीरेन्द्र कुमार रावत और आईजी प्रमोद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक स्थल, वीरांगना रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल सहित कई स्थानों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना राशि पर चर्चा
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि ‘5 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक, सभा और अन्य कार्यक्रम हैं, उनको देखते हुए तैयारी कर ली गई है अभी डिटेल कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन जो कार्यक्रम मिला है, उसके अनुसार मुख्य रूप से कैबिनेट में लाड़ली बहना योजना की राशि और स्व सहायता समूहों से बातचीत हो सकती है इसके अलावा एक-एक पौधा मां के नाम का रोपण किया जाएगा जिसमें 50 पौधे लगाने की व्यवस्था की गई है।

रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती
कलेक्टर कोचर ने बताया कि बैठक के अलावा जनसभा होगी मुख्यमंत्री जिसमें लाड़ली बहना योजना की किस्त और स्व-सहायता समूह का सम्मेलन, ये दो चीज़ उस सभा के मुख्य आकर्षण होंगे इसके अलावा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत हित लाभ वितरण, लोकार्पण, शिलान्यास होंगे बता दें कि महारानी रानी दुर्गावती की 500वी जन्मजयंती है। उसके उपलक्ष्य में यहां पर कैबिनेट की बैठक हो रही है कैबिनेट की बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता होगी जिसमें कैबिनेट के निर्णयों से अवगत कराया जाएगा।

मुख्य सचिव अनुराग जैन की पहली कैबिनेट बैठक
मध्य प्रदेश के नव नियुक्त चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन भी बैठक में शामिल रहेंगे उनके मुख्य सचिव बनने के बाद यह पहली कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें वह शामिल होंगे इसलिए जिला प्रशासन किसी भी तरह की कोताही या व्यवस्था में किसी तरह की कमी नहीं होने देना चाहता है। अनुराग जैन 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं वह अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish