आगामी त्यौहारो को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का दिया संदेश
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिहं एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा, के कुशल मार्गदर्शन में भावी त्यौहारों को शांति व सौहार्द पूर्ण आयोजन के मद्देनजर रखते हुए रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, यातायात थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक राकेश तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कुण्डीपुरा मनोज बघेल, थाना प्रभारी देहात गनपत उइके के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस बल (बलवा सामग्री युक्त) के साथ भावी त्यौहारों, दुर्गा प्रतिमा उत्सव (नवरात्रि), विजयदशमी (दशहरा पर्व), दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन ड़यूटी व्यवस्थाओं को दृष्टिगत, पुलिस बल को ब्रीफिंग कर आमजनों में विश्वास व सुरक्षा भाव हेतु पुलिस लाईन से प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर, फवारा चौक, राज टाकीज, गोलगंज, छोटी बाजार, छोटा तालाब, तिलक मार्केट, पाटनी पेट्रोल पंप, लालबाग, बैल बाजार, ट्रॉफिक थाना, पुलिस लाईन व अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों का पुलिस पैदल पार्टी द्वारा सघन फ्लैग मार्च किया गया ।




Leave a Reply