टीजीएल गरबा महोत्सव 3 अक्टूबर से
इंदौर में भव्य टी जी एल फ़्री स्टाइल फ़ैमिली गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। 9 दिनों तक चलने वाले इस गरबा महोत्सव में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री , जेठालाल ( दिलीप जोशी ) जैसे बॉलीवुड कलाकारों के साथ ही गुजरात के ट्रेडीशनल फोक म्यूजिकल ग्रुप भी शिरकत कर इंदौर के लोगो को अपने संगीत की धुन पर झूमने को मजबूर कर देंगे ।
कार्यक्रम के आयोजक मयूर भाई कुम्भानी , धर्मेश जागीरदार , श्री हेतल ठक्कर व अंकिता नाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 03 से 11 अक्टूबर तक वेलवेट गार्डन बायपास पर होगा । इस कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है। पूरे महोत्सव परिसर को गुजराती थीम पर तैयार किया जा रहा है गरबा परिसर का प्रमुख आकर्षण 20 फीट का गरबी का वर्ल्ड रिकॉर्ड रहेगा , पूरे भारतवर्ष मे पहली बार EAW Adaptive Anya system, 100000 watt साउण्ड सिस्टम पर सुप्रसिद्ध गुजराती कलाकारों से गरबा की प्रस्तुति करेंगे, यह साउंड सिस्टम चलाने के लिए अमेरिका से साउंड इंजीनियर और टेक्नीशियन आये है, एवं ११ प्रकांड पंडितों से ९ दिन तक माँ शक्ति की सतचंडी पाठो का पठन करके माँ की आराधना के साथ ११ पंडितों से हर दिन शाम की माँ की भव्य विधि से आरती का आयोजन है,।
कार्यक्रम के दौरान 03 अक्टूबर को भाग्य श्री , 4 अक्टूबर को जेठालाल ( दिलीप जोशी ) व मयूर वकानी , 7 अक्टूबर को मैथली ठाकुर शिरकत करेगी । वही म्यूजिकल ग्रुप में 3 अक्टूबर को अघोरी म्यूजिक , 4 को लालित्य मूनशॉ , 7 को खुशबु पांचाल , 8 को जहान्वी श्रीमनकर , 9 को मीत जैन , 10 को लालित्य मूनशॉ व 11 अक्टूबर को यश बारोट की टीम परफॉर्म करेगी ।
इस कार्यक्रम इंदौर शहर के युवक युवतिया भी भाग ले सकते हैं उनके गरबे के लिए फ्री स्टाइल गरबा झोन तैयार कराया गया है जहां वह गुजरात के कलाकारों की संगीत लहरियो पर गरबा प्रस्तुत कर सकेंगे।
Leave a Reply