जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा पर दिल्ली हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस सुरेश कुमार कैत को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। सुरेश कुमार कैत वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट में पदस्थ हैं सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को उनके नाम की अनुशंसा की।
एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की लेंगे जगह
वर्तमान में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट संजीव सचदेवा एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में काम कर रहे हैं। संजीव सचदेवा पंजाब, हरियाणा हाईकोर्ट से जबलपुर आए थे उनके पहले जस्टिस शील नागू मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस थे।
समक्षित जनकारी
जस्टिस सुरेश कुमार कैत का जन्म 24 मई 1963 को हरियाणा के कैथल जिले के एक गांव में हुआ था उनकी शुरुआती पढ़ाई कैथल जिले में ही हुई इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी एलएलबी की डिग्री पूरी की जस्टिस कैत ने 1989 से वकालत शुरू की और केंद्र सरकार, यूपीएससी व भारतीय रेलवे के वकील भी रह चुके हैं। वे 2008 में पहली बार दिल्ली उच्च न्यायालय में जज बनाए गए थे इसके पहले वे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और हैदराबाद उच्च न्यायालय में जज रह चुके हैं। जस्टिस सुरेश कुमार को लंबा न्यायिक अनुभव है। और वे जस्टिस संजीव सचदेवा से भी सीनियर हैं। उन्होंने अपने लंबे कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण मामलों पर ऐतिहासिक फैसला सुनाए हैं।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply