क्राईम पुलिस के नोटिस पर कोली/कोरी समाज प्रमुखों ने अन्नपूर्णा थाने में दर्ज कराये बयान
इन्दौर स्वतन्त्रता संग्राम की अमर नायिका, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की दुर्गा सेना की सेना पति एवं कोली/कोरी समाज की वीरांगना झलकारी बाई कोरी के नाम के साथ भोपाल निवासी विपेन्द्र दोहरे ने अपनी इंस्ट्राग्राम आईडी “गोल्डन हिस्ट्री ऑफ “चमार” जगजीवनराम” पर “चमार” शब्द का उपयोग कर झलकारी बाई कोरी एवं उनकी जाति व उनके अस्तित्व पर प्रहार कर चमार जाति की बताने का दुष्प्रचार किया गया, इसी संदर्भ में कोली/कोरी समाज के 14 प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूलिस अपराध शाखा में 22 अप्रेल 2024 को लिखित शिकायत की गई। शिकायत के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम से उक्त पोस्ट हटा दी गई, पुलिस अपराध शाखा ने यूएसए (अमेरिका) से जानकारी बुलवाकर थाना अन्नपूर्णा में एफआईआर दर्ज करने हेतु भेजी।
इसी आधार पर कोली/कोरी समाज के तीन दर्जन से अधिक समाज बंधु कोली/कोरी समाज स्वाभिमानी संघर्ष समिति के अध्यक्ष आर सी भस्नेइया, अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली, अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शेर, कोरी/कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुनसिंह शाक्यवार, कोरी/कोली समाज महापंचायत के अध्यक्ष दिनेश वर्मा, संयोजक कैलाशचंद चौधरी के नेतृत्व में थाना अन्नपूर्णा पहुंचे जहां थाना प्रभारी संजु कामले एवं एएसआई ए एस चौहान से मुलाकात कर थाने पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष आर सी भस्नेइया, झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली एवं समाज के इतिहास के जानकार राजेन्द्र बनोधिया ने बयान दर्ज करा कर प्रकरण दर्ज कराया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी देवी शंकर कोटिया, अशोक वर्मा, महेश वर्मा, देवीप्रसाद वर्मा, चंद्रशेखर धीमान, गजेंद्र महावर, प्रहलाद टाटवाल, दिलीप खंडेलवाल, सुनील अस्टोलिया, दिलीप महावर, मयंक वर्मा, अजय वर्मा, ओमप्रकाश धीमान, मनोहर वर्मा, रिक्की खंडेलवाल, राजेश महावर, सरला चौधरी, रजत चौधरी, अजय खंडेलवाल, रितेश शेर, बाबूसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।
वीरांगना झलकारी बाई के नाम के साथ अपमानजनक शब्द के उपयोग के सम्बंध में कोली/कोरी समाज के लोग पहुंचे थाना अन्नपूर्णा
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply