Globe’s most trusted news site

,

इसे देख संतो में भारी नाराजगी ,भक्त और यात्रियों को घाट के सीढ़ियों से गंध से बैठना हुआ दूभर ।

इसे देख संतो में भारी नाराजगी ,भक्त और यात्रियों को घाट के सीढ़ियों से गंध से बैठना हुआ दूभर ।

अमरकंटक नर्मदा तट रामघाट में बने वस्त्र चेंजिंग हाट से मलमूत्र गंदा पानी नर्मदा में जा रहा ।


अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय
              
                       मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व बनाए गए नर्मदा उत्तर तट रामघाट पर बनी सीढ़ियों के पास बना कपड़े बदलने का हाट (चेंजिंग रूम) में श्रद्धालुओं , यात्रियों द्वारा नर्मदा में स्नान के बाद वस्त्र चेंज या कहे कपड़ा बदलने हेतु बने स्थान पर लोगो द्वारा मलमूत्र किए जा रहे है , जिससे यह सब बह कर सीधा सीढ़ियों से होते हुए नर्मदा जी में जा पहुंचता है । आस पास का क्षेत्र पूरा बदबू में तब्दील हो रहा है । लोग घाट पर स्नान , पूजा अर्चन और संध्या कालीन दीपदान करने वाले लोगो की भारी संख्या रहती है तथा रामघाट में प्रायः सायं काल रोजाना मां नर्मदा जी की महाआरती भी होती रहती है । संतो द्वारा यन्हा आकर रोजाना घाटों पर ध्यान , पूजन , आचमन आदि किया करते है । लोगो द्वारा घाटों पर स्नान बाद वस्त्र बदलने हेतु बने छोटे छोटे चेंचिंग रूम में खासकर महिलाओं और अन्य लोगो द्वारा उसके अंदर बाथरूम , गंदगी कर दिया जाता है जिससे वह सीधा बहकर नर्मदा नदी में जा पहुंचता है । उस क्षेत्र में बदबू के कारण आस पास जाना भारी पड़ता है , लोग नाक बंदकर वन्हा से गुजरते है ।
अमरकंटक के संतो ने बताया की  प्रशासन और नगर परिषद को इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए । यह जो कपड़े बदलने हेतु हाट बनाया गया है वह पूरी तरह गलत बना हुआ है । ठेकेदारों को यह कार्य करने से पहले आगे और पीछे देख कर ही काम प्रारंभ किया जाना चाहिए । नगर परिषद के इंजिरियो को इन सब कार्यों को करवाने से पहले सोच समझ रखनी चाहिए । अमरकंटक में हो रहे विकास कार्य सही तरीके से हो । अमरकंटक नगरवासी यह भी आरोप लगा रहे है की जब से सीवर लाईन का कार्य प्रारंभ हुआ है तब से क्षेत्र के लोग उनके कार्यों से की वजह से तकलीफ झेल रहे है , आए दिन उनका मेंटनेंस कार्य ही चलता रहता जिससे आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!