आगरा। ताजनगरी में सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें तीन युवक अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर बजरंग के पदाधिकारी बंटी ठाकुर ने सदर थाने में तहरीर दी जिस पर सदर थाना पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादियों ने आक्रोश जताया है।
शहर की शांति व्यवस्था बिगाड़ने का काम
बजरंग दल के पदाधिकारी बंटी ठाकुर ने बताया कि उनके पास एक परिचित ने वीडियो भेजा था छानबीन की तो पता चला कि वायरल वीडियो सदर थाना क्षेत्र में स्थित मनोज हॉस्पिटल के सामने वाली इमारत पर झंडे लगाते हुए दिख रहे हैं। जो एक मस्जिद के सामने है। इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी क्योंकि इस तरह प्रतिबंधित देश के झंडा को मकान या कहीं पर लगाना अपराध है। इससे देश में द्वेष फैलता है। ये हरकत से शहर की शांति व्यवस्था बिगाड़ने का कार्य है। वीडियो से आरोपियों की पहचानः सदर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि बजरंग दल के पदाधिकारी बंटी ठाकुर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम मौके पर गई थी वहां पर कोई झंडा किसी भी घर पर नहीं मिला है वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है।
ताजनगरी में घर पर लहराया पाकिस्तानी झंडा; वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज आरोपियों को ढूंढ रही पुलिस
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply