मामला बैतूल की शाहपुर नगरपरिषद का है जहां एक सरकारी कार्यक्रम में बैतूल सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके और घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके मौजूद थीं ।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच से गीता जोठे महिला उठी और जोरदार हंगामा शुरू कर दिया ।
महिला ने चिल्ला चिल्ला कर अपनी व्यथा बताई । महिला के अनुसार वह पिछले कई साल से आवास योजना के लाभ से वंचित है वहीं उसे वृद्धवस्था पेंशन भी नहीं मिल रही ।
नगरपरिषद से लेकर विधायक सांसद तक आवेदन निवेदन करने के बावजूद कोई सुनता नहीं। महिला ने जनप्रतिनिधियों को भी जमकर खरी खोटी सुनाई ।
महिला ने कहा कि चुनाव के समय दोनो हाथ जोड़कर आए थे लेकिन अब समस्या के समय हमें भूल गए । महिला को हंगामा करते देख वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए । अधिकारी खुद महिला को शांत करवाने की कोशिश करते रहे लेकिन महिला अपनी बात पूरी करने तक चिल्लाती रही ।
एमपी के बैतूल का मामला
मोदी सरकार के मंत्री से महिला ने लगाई सरकारी आवास की गुहार
सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित एक महिला जब कई बार आवेदन निवेदन करते थक गई तो उसने मोदी सरकार में मंत्री के सामने निकाली सारी भड़ास
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply