जबलपुर समाज संघ का चुनाव संपन्न कराया गया यह पहला मौका था जब कुचबंधिया समाज में विधिवत चुनावी प्रक्रिया से मतदान करके समाज का अध्यक्ष चुना गया इस चुनाव में केवल पुरुषों को मतदान का अधिकार दिया गया समाज में इस पहली बार के मतदान में बहुत उत्साह देखने को मिला चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे श्री संजय भैसवार जी,श्री विनय सोधा जी, और श्री राकेश खताविया जी, जिसमें शाम को मतगणना के बाद श्री संजय भैसवार जी ने भारी मतों से अपनी जीत हासिल की और उन्हें नवयुवक कुचबंधिया समाज संघ का नवनिर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया इस चुनाव को संपन्न करने के लिए एक कोर कमेटी गठित की गई कोर कमेटी के अध्यक्ष श्री हुकुम सिंह पप्पू भैसवार जी, एवं सदस्यगण श्री मंगल सिंह खताविया जी, श्री बजारीलाल कुचबंधिया जी, महेंद्र सिंह माना जी, श्री उत्तम भैसवार जी, श्री चंदनसिंह भैसवार जी, श्री नन्नू सोधा जी, राजू खताविया जी, श्री मोतीसिंह भैसवार और श्री कन्हैया सोधा जी थे और चुनाव कमेटी में वीरू खाताविया, कमल खताविया, राहुल कुचबंधिया,अजय सोधा, श्याम खताविया, जुगनू भैसवार, जागेश भैसवार, शनि सोधा, जय कुचबंधिया, नमन सोधा, और इस चुनाव में चुनाव संपन्न करने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक महाकौशल के अन्य जिलों से आए हुए थे श्री विजय ठाकुर जी, श्री राजकुमार राजू ठाकुर जी, श्री सतीश सोधा जी, श्री कृष्णा रारा जी, श्री मूरतसिंह माना जी, श्री अशोक कुचबंधिया जी, इस चुनाव में महाकौशल अंचल से सभी जिलों से समाज के लोग भी आए हुए थे इसमें सम्माननीय श्री पहाड़ीलाल सिंह माना,श्री नवाब सिंह ठाकुर, श्री मनोहर ठाकुर जी, श्री नंदकिशोर ठाकुर,श्री चंदन खताविया जी, श्री श्याम कुचबंधिया,श्री झामसिंह कुचबंधिया जी,श्री शेरू कुचबंधिया जी,श्री अजय माना ठाकुर, श्री राजेश माना ठाकुर, श्री कारेलाल माना जी सतीश कुचबंधिया एवं शहरी क्षेत्र में रहने वाली कुचबंधिया समाज के सभी गणमान नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।
जबलपुर श्री वीर माना परिसर कुचबंधिया मोहल्ला शीतलामाई में कुचबंधिया समाज द्वारा नवयुवक कुचबंधिया
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply