पुलिस गिरफ्त में गैंग का सरगना गोविंद। पुलिस के पहुंचते ही ये भागने लगा था, जिसमें उसका पैर टूट गया।उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर लूटपाट करने वाली गैंग को पकड़ा गया है। गैंग ज्यादातर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाते थे। एक सदस्य लड़की के कपड़े पहनकर ट्रक को रूकवाता था। इसके बाद बातों में फंसाकर झाड़ियों में ले जाकर लूट करता था।उदयपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया- उदयपुर शहर के गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने बदमाशों को खरपीणा में लूट की योजना बनाते हुए पकड़ा है। पूछताछ में गैंग ने कई वारदात करना कबूला है। पुलिस ने गैंग के 6 बदमाशों को पकड़ा है। उनके कब्जे से बाइक, महिला के कपड़े, 4 छुरी, रस्से, टार्च, हंटर, लट्ठ, मिर्ची पाउडर और लूटे गए 6 मोबाइल को जब्त किया है।
पुलिस गिरफ्त में गैंग के सदस्य।
लूटपाट करने से पहले ही पकड़ा
गोवर्धन विलास थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया- हाईवे पर रात में वाहन चालकों से लगातार लूट की घटना होने पर पुलिस ने गश्त और निगरानी शुरू की थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि गैंग के कुछ लड़के खरपीणा में लूटपाट की योजना बना रहे हैं। मुखबीर के बताए गए स्थान से कुछ दुरी पर जाकर रैकी की। तब कुछ लड़के हाईवे के किनारे झाड़ियों में बैठकर लूटपाट की योजना बनाते मिले। पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ा।
गैंग के सरगना का टूटा पैर
थानाधिकारी ने बताया- गैंग के डागल फला खारा टीडी निवासी नारायण खराड़ी (19), गोरेला नाई हाल खरपीणा निवासी मनीष उर्फ मनीषा गमेती (19), नाई थाना का गौरेला निवासी मनीष गमेती (18), गणगौर फला खरपीणा निवासी शांतिलाल खराड़ी (18), कानूवाड़ा फला बिलखाईदरा केसरियाजी निवासी गोविंद कलासुआ (21) और बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के काकण सागवाड़ा फला निवासी नारायण पटेला (35) को पकड़ा। गैंग का सरगना गोविंद कलासुआ और मनीष है। पुलिस ने दबिश दी तो गोविंद ने भागने की कोशिश की। इस दौरान गिरने से उसका पैर टूट गया।
लड़की बनकर करता था लूट
थानाधिकारी ने बताया कि गैंग का सरगना गोविन्द मीणा और मनीष उर्फ मनीषा है। सभी एक गैंग बनाकर नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते है। मनीष रात के समय लड़की के कपड़े पहनकर हाईवे के किनारे खड़ा हो जाता था। गोविंद वाहनों पर टॉर्च से रुकने का इशारा करता था। वाहन के रुकने के बाद मनीष ट्रक ड्राइवर को बातों में उलझाकर सड़क के किनारे झाड़ियों की तरफ लेकर जाता था। इसके बाद रुपए और सामान लेकर छोड़ा जाता था।
बदमाशों ने ये वारदातें करना कबूला
23 अगस्त- जयपुर के बस्सी थाना के परतीपुरा निवासी हरिसिंह पुत्र रंगलाल गुर्जर ट्रक में सब्जी भरकर गुजरात से जयपुर जा रहा था। रात करीब 2.30 बजे खरपीणा में हाईवे किनारे झाड़ियों में शौच करने गया। इस दौरान गैंग ने हमला कर घसीटकर अंदर की तरफ झाड़ियों में लेकर गए। उसके साथ मारपीट कर अंगुठी, नगद राशि व मोबाइल फोन लूट कर ले गए।करीब 10 दिन पहले भीलवाड़ा जिले के जहाजपुरा निवासी गोपाल गुर्जर ट्रक लेकर गुजरात से भीलवाड़ा जा रहा था। रात के समय खरपीणा में टॉर्च की लाईट से इशारा कर ट्रक रुकवाया। गैंग ने मारपीट कर नगद राशि व मोबाइल फोन लूट कर ले गए।19 अगस्त को उदयपुर जिले के सराड़ा निवासी राकेश कुमार मीणा ऋषभदेव से उदयपुर आ रहा था। ऋषभदेव पुलिया के पास तीन बदमाशों ने मारपीट कर नगद राशि और मोबाइल फोन लूटकर ले गए।
करीब 15 दिन पहले भीलवाड़ा के आसींद निवासी अजय लौहार निवासी ट्रक लेकर गुजरात से जयपुर जा रहा था। रात में खरपीणा में टॉर्च की लाइट से इशारा कर ट्रक रुकवाया। गैंग ने मारपीट कर नगद राशि व मोबाइल फोन लूट कर ले गए।जनवरी 2024 में उत्तरप्रदेश निवासी हिमांशु प्रजापति ट्रक लेकर गुजरात से दिल्ली जा रहा था। रास्ते में खेरवाड़ा टोल प्लाजा से पहले खांडी ओबरी में रुकवाया। बदमाशों ने मारपीट कर नगद राशि व मोबाइल फोन लूट लिया। इस प्रकार गोवर्धनविलास सर्कल से लेकर खेरवाड़ा थाना सर्कल तक एक साल में नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों के साथ कुल 12 लूट की वारदात करना स्वीकार की।
पुलिस टीम में ये थे शामिल
थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत, एएसआई देवेन्द्र पुरी, कालूलाल, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र कुमार, मनोहर सिंह, कॉन्स्टेबल दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, शैतानराम, गणेश कुमार, तनय भारद्वाज, राजेश कुमार, राजेश कुमार, नवीन कुमार, ईश्वरकुमार और साइबर सेल से लोकेश रायकवाल शामिल थे।
लड़की बनकर हाईवे पर खड़े होते लड़के, फिर करते लूट:झाड़ियों में ले जाकर करते थे मारपीट, सरगना का भागते हुए पैर टूटा; 6 को पकड़ा
उदयपुर
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply