अनूपपुर/बिजुरी प्रार्थी भुवनेश्वर कुशवाहा पिता सियाराम कुशवाहा निवासी बिजुरी द्वारा थाना आकर सूचना प्रदान किया गया कि हुनमान मंदिर के पास बिजुरी बाजार में पतंजली दुकान के सामने फुल्की दुकान में अपनी पत्नी के साथ गया था,फुल्की खाने के लिये उसने अपना झोला दुकान के बाहर की पट्टी में रखा था,जिसे दो अज्ञात व्यक्ति होण्डा साइन मोटर सायकल से आकर चोरी कर के ले गये है, जिसमें एक जोडी चांदी की पायल,दो नग सोने की फुलिया,नगदी 3200 रूपये एवं उसके,पत्नी व बच्चो के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि कुल कीमती करीब 15000 रूपये का सामान रखा था,घटना विवरण पर से बिजुरी थाना में अपराध क्रमांक.220/ 24 धारा 303(2) वीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण में दिन दहाडे अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा भरे बाजार घटना कारित की गयी थी,अतः तत्काल पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की सुराग रसी के प्रयास किये गये तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज से आरोपियों के फुटेज एवं वीडियो प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।जिस पर दिनांक 10.09.2024 को प्राप्त सूचना पर घेरा बंदी कर आरोपी राजू उर्फ गर्रा उर्फ राजकुमार नट पिता राम सिंह कंजर निवासी खमरौध चौकी केशवाही थाना अमलाई एवं मिथून साहू पिता नत्थूराम साहू निवासी ग्राम बलबहरा चौकी केशवाही थाना अमलाई को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से चोरी का पूरा मशरूका बरामद किया गया है व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा साईन जप्त की गई है।आरोपी राजू गर्रा अर्न्तराजीय चोर है,जिसके विरूद्ध मप्र एवं छग में चोरी व लूट के 11 अपराध है आरोपी राजू गर्रा कोतवाली शहडोल,पाली,उमरिया तथा मरवाही छग के अपराधिक प्रकरणो मे फरार है तथा आरोपी मिथुन साहू के विरूद्ध चोरी एवं मारपीट के 07 प्रकरण शहडोल,सतना एवं उमरिया जिले में पंजीबद्ध है।इस प्रकार बिजुरी पुलिस द्वारा घटना घटित होने के 03 दिन के अन्दर घटना के शातिर अपराधी जो अन्य थानों के अपराध में फरार चल रहें हैं को गिरफ्तार किया गया है।
Leave a Reply