Globe’s most trusted news site

अवैध कोयला चोरी में संलिप्त पांच ट्रकों पर पुलिस की कार्यवाही

ट्रक चालको व ट्रक मालिक पवन मेसर्स के विरूद्ध किया गया मामला दर्ज

अवैध कोयला चोरी में संलिप्त पांच ट्रकों पर पुलिस की कार्यवाहीट्रक चालको व ट्रक मालिक पवन मेसर्स के विरूद्ध किया गया मामला दर्ज



जिले के अंतिम छोर में स्थित थाना रामनगर अंतर्गत दिनांक 12.09.2024 की रात्रि प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रक वाहनो में चोरी का अवैध कोयला लोडकर डोला से ऑमाडांड तरफ परिवहन कर ले जा रहा था को पुलिस द्वारा झिरिया टोला तिराहा में नाकाबन्दी कर मौके पर 05 ट्रक को पकड़कर चेकिंग के दौरान ट्रक चालको से नाम पता पूछने पर ट्रेलर ट्रक क्रमांक MP18 ZD 1183 का चालक पिताम्बर यादव पिता गंगा प्रसाद यादव उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिहा थाना पाली जिला उमरिया, ट्रेलर ट्रक क्रमांक CG04 NW0248 का चालक भैयालाल यादव पिता स्व.सुकनिधान यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नवगांव थाना रामनगर जिला सतना, ट्रेलर ट्रक क्रमांक MP18 ZE0262 का चालक भूपेन्द्र साहू पिता बीरबल साहू उम्र 27 वर्ष निवासी बरटोला छिल्पा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर, ट्रेलर ट्रक क्रमांक MP18ZC1947 का चालक रामप्रसाद यादव पिता लल्ला यादव उम्र 30 वर्ष निवासी दुधमनिया थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर का होना उनके द्वारा बताया गया।वही जब ट्रक चालको से ट्रेलर में लोड कोयला के सम्बंध में जानकारी मांगने पर उनके द्वारा लोड कोयले से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया एवं ट्रक चालकों द्वारा ट्रक मालिक पवन मेसर्स के कहने पर चोरी का कोयला लोड करना बताया गया।वही पांचवा ट्रेलर ट्रक क्रमांक MP18 ZC0601 का वाहन को रोके जाने पर चालक द्वारा अंधेरे का फायदा उठाते हुये मौके से ट्रक की चाबी को लेकर भाग गया।
   जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर कार्यवाही कर उपरोक्त पांच ट्रक में लोड अवैध कोयला खनिज कुल 181
टन कीमती करीबन 500422 रूपये (पांच लाख चार सौ बाईस रूपये) एवं 05 ट्रक कीमती करीबन 1,75 लाख रूपये (एक करोड पछत्तर लाख रूपये) कुल कीमती करीबन 1,8000,422 (एक करोड अस्सी लाख चार सौ बाईस रूपये) को विधिवत जप्त कर समस्त वाहनो को थाना परिषर में खडा कराते हुए आरोपी चालक व ट्रक मालिक पवन मेसर्स के विरूद्ध अपराध धारा 303 (2),317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम का मामला कायम कर विवेचना की जा रही है ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com