कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने बिजुरी और कोतमा थाने में दर्ज कराई एफआईआर_जिला खाद्यान्न विभाग अंतर्गत विक्रेता द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोठी के उचित मूल्य की दुकान खोड़री नं.01 एवं मझौली में शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी के मामले में कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा संज्ञान में लेते हुए खाद्य विभाग को जांच के निर्देश दिए गए थे।जहां कोठी समिति द्वारा उक्त दोनो दुकान का आवंटन विक्रेता अनुराग पांडेय को किया गया था,उक्त मामले की जांच 01 सितम्बर को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्याय द्वारा मौके पर जाकर दुकान के स्टॉक का मिलान किया गया,जहां दोनो दुकान में 12 लाख रूपए के शासकीय खाद्यान्न के हेराफेरी एवं का मामला सामने आया,जिसका प्रतिवेदन कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया,जहां कलेक्टर ने उक्त दोनो दुकान के विक्रेता अनुराग पांडेय पिता अरुण पांडेय निवासी गुलीडांड बिजुरी के खिलाफ कोतमा एवं बिजुरी थानो में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply