Globe’s most trusted news site

50 हजार का कर्ज में 60 हजार की देनदारी, फिर भी ब्याज बाकी

50 हजार का कर्ज में 60 हजार की देनदारी, फिर भी ब्याज बाकी



एटीएम कार्ड की वापसी मांग पर जान से मारने की धमकी, पूर्व में भी 03 प्रकरण सूदखोरी का थाना कोतमा में दर्ज
अनूपपुर। कोतमा में सूदखोरी पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है, पूर्व में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा लगातार की गई कार्रवाई में दर्जन से अधिक सूखखोरों को जेल भेजा था, जिसके बाद अब पुलिस ने एक अन्य सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि 10 सितम्बर को फरियादी मोहम्मद नियाज पिता मोहम्मद इस्लाम निवासी वार्ड क्रमांक 15 लहसुई गांव कोतमा ने थाने में लिखित आवेदन दिया था, जिसमें उल्लेखित किया कि 15 जुलाई को मो.अफजल निवासी वार्ड क्रमांक 15 लहसुई गांव से 50 हजार रूपए काम के लिए  10 प्रतिशत प्रति माह के दर से कर्ज लिया था। जिसके लिए एटीएम कार्ड  अपने पास रख लिया था। मेरे द्वारा मूलधन सहित कुल साठ हजार रूपए दिया गया है।   अपना एटीएम कार्ड मो.अफजल से वापस मांगने पर वापस नहीं कर रहा है, बोलता है अभी मेरे दिए हुए कर्ज के रूपए का ब्याज बाकी है। यदि ब्याज का पूरा रूपए नहीं मिलेगा तो एटीएम कार्ड नही दूंगा। ज्यादा बोला तो जांन से मारकर खतम कर दूंगा। पुलि ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4),308(5) बीएनएस एवं मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 3,4 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस टीम आरोपी मो. अफजल को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके कब्जे से फरियादी का एटीएम कार्ड एवं अन्य लोगों का बैंक पासबुक 04, एटीएम कार्ड-10, बैंक चेक-10 जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी 03 प्रकरण सूदखोरी का थाना कोतमा में दर्ज हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह, उपनिरी. अवध प्रसाद पांडेय, सउनि बृजेश कुमार पांडेय, प्रधान आरक्षक रामखेलावन, आरक्षक चक्रधर तिवारी, दिनेश किराडे तथा अन्य स्टाफ शामिल रहे।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!